26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : कार्यक्रम में जमीन व परिवार से जुड़े मामले छाये रहे, 130 आवेदन आये, 76 का ऑन द स्पाॅट निष्पादन

Bokaro News : बोकारो पुलिस ने चार जगहों पर किया जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन, अन्य मामलों के आवेदनों को विभिन्न विभाग को किया गया अग्रसारित.

बोकारो, बोकारो पुलिस की ओर से बुधवार काे चार जगहों पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें महिला अपराध, जमीन विवाद, साइबर क्राइम, चोरी, एसटी-एससी सहित अन्य से जुड़े कुल 130 आवेदन प्राप्त हुए. बोकारो पुलिस ने ऑनस्पॉट विभिन्न मामलों से जुड़े 76 मामलों का निष्पादन किया. अन्य मामलों के आवेदनों को विभिन्न विभाग को अग्रसारित किया गया. जन शिकायत में जमीन व परिवार से जुड़े मामला छाया रहा. सेक्टर दो स्थित कला केंद्र सभागार में 84 मामलों में 61, आइटीआइ कैंप पिंड्राजोरा में 18 मामलों में 14, मवि सिवनडीह माराफारी में नौ में एक मामले का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. चंद्रपुरा में 19 मामलों पर चर्चा की गयी. कला केंद्र में कार्यक्रम का उद्घाटन आइजी डॉ माइकल एस राज, एसपी मनोज स्वर्गियारी, डालसा सचिव अनुज कुमार, सीडब्लूसी अध्यक्ष डॉ शंकर रवानी ने संयुक्त रूप से किया.

जरूरत के अनुसार आप कभी भी ले सकते हैं पुलिस की सहायता : आइजी

आइजी डॉ राज ने कहा कि पुलिस आपकी सहायता के लिए है. आप कभी भी जरूरत अनुसार पुलिस की सहायता ले सकते है. परेशानियों को साझा करें. निश्चित मदद मिलेगी. एसपी श्री स्वर्गियारी ने कहा कि कोई भी पुलिस अधिकारी आपकी बातों को अनसुनी करता है, तो तुरंत जानकारी दे. अपने अधिकार के बारे में जाने. आवेदन देने में परेशानी हो रही है, तो डिजिटल सहारा ले. मोबाइल 9470947322 (W) व इ-मेल आइडी [email protected] पर शिकायत करे. डालसा सचिव अनुज ने कहा कि आवेदनकर्ता को किसी तरह की परेशानी होती है, तो कानूनी सहायता उपलब्ध कराया जायेगा. सीडब्लूसी अध्यक्ष डॉ शंकर ने कार्यक्रम को जनहित में बताया.

महिलाओं से शक्ति ऐप डाउनलोड का आग्रह

सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि डॉयल 112, डॉयल 1930, डॉयल 1098 नंबर का उपयोग सुरक्षा व जनहित की सहयता के लिए करे. महिलाएं शक्ति एप मोबाइल में डाउनलोड करे. ऑनलाइन एफआइआर, गुमशुदा बच्चों की जानकारी, भूमि विवाद का समाधान, चीट-फंड कंपनियों द्वारा ठगी, मानव तस्करी रोकथाम, डायन प्रथा रोकथाम, शक्ति ऐप मोबाइल आदि पर चर्चा हुई. मौके पर सार्जेंट मेजर प्रवण कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह आदि मौजूद थे.

आइजी साहब, मेरे पति को बंगाल में एक महिला कर रही ब्लैकमेल, अब तक आठ लाख ऐंठ ली है…

बोकारो, आइजी साहब, मेरे पति बंगाल में एक महिला से ब्लैकमेल हो रहे है. अब तक महिला मेरे पति से आठ लाख रुपये ऐंठ चुकी है. पति घर वापस नहीं आ रहे है. कुछ कीजिये. घर में परेशानी हो रही है. मामले में पति प्राथमिकी दर्ज नहीं करायेंगे. आइजी ने जवाब दिया कि प्राथमिकी दर्ज करायें. इसके बाद त्वरित कार्रवाई होगी. दूसरे मामले में एक महिला ने बताया कि मेरा प्रेम विवाह हुआ है. प्रेमी नहीं ले जा रहा है. आइजी ने आवेदन के आधार पर बीएस सिटी थाना को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. चास की रहनेवाली समाजसेवी अर्चना शर्मा दधिचि ने कहा कि चास शहरी आबादी से दूर चास महिला थाना खोला गया है. एकांत में होने के कारण महिलाओं को जाने में परेशानी होती है. आइजी ने कहा कि पहले चास थाना प्रांगण में कम जगह में चास महिला थाना चल रहा था. अभी जहां महिला थाना शुरू किया गया है. वहां महिलाओं से जुड़ी सभी तरह की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. काउंसीलिंग तक की व्यवस्था की गयी है. किसी तरह की कोई परेशानी महिलाओं को नहीं होगी. कैंप दो में कार्यक्रम में आइजी जनता की समस्याओं का समाधान कर रहे थे. इस केंद्र में अधिकांश शिकायत घरेलू कलह व जमीन से जुड़ा आया.

पिंड्राजोरा में 14 मामलों का किया गया निष्पादन

पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के चास अनुमंडल आइटीआइ कैंपस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जन शिकायत समाधान प्रभारी चास थाना इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम की मौजूदगी में चरित्र सत्यापन नौ, पासपोर्ट पांच, जमीन संबंधी मामले तीन साइबर संबंधी एक, कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें से चरित्र प्रमाण पत्र व पासपोर्ट सहित कुल 14 मामले का निष्पादन ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. वहीं जमीन चास मुफस्सिल की ओर से तीन आए जमीन संबंधी मामले को भेजा जाएगा. मौके पर चीरा चास थाना प्रभारी चंदन कुमार दूबे, थाना प्रभारी पिंड्राजोरा अभिषेक कुमार रंजन, अवर निरीक्षक विवेक कुमार पांडे, उदय शंकर शर्मा, मनोज कुमार झा सहित चंदनकियारी,चास मु व अन्य थाना के प्रभारी व पुलिस उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel