बोकारो, नशा मुक्ति अभियान को लेकर शुक्रवार को कैंप दो सीएस कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद व संचालन मनोचिकित्सक डॉ प्रशांत कुमार मिश्र ने किया. सीएस डॉ प्रसाद ने नशीले पदार्थ के दुरुपयोग के कारण सामाजिक व मानसिक स्वास्थ्य विकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी. डॉ मिश्रा ने कहा कि नशीली दवाओं के उपयोग से अवसाद, चिंता, बेचैनी, भय, हिंसक व्यवहार, अनिद्रा, मनोविकृति जैसी परेशानी शुरू होती है. जिला परामर्शी मो असलम ने बताया कि तंबाकू नशे के रूप में उपयोग होने वाला गेटवे पदार्थ है. यही से युवा सबसे पहले नशे की शुरुआत करता है. नशा छोड़नेवालों की मदद करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है. मौके पर उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.
मादक पदार्थों के खिलाफ निकाली प्रभात फेरी
पेटरवार, पेटरवार के प्लस टू उच्च विद्यालय परिवार की ओर से मादक द्रव्य पदार्थ उन्मूलन के लिए शुक्रवार को प्रभात फेरी निकली गयी. प्रभात फेरी विद्यालय परिसर से शुरू हो कर एनएच 23 के बोकारो-रामगढ़ पथ, तेनुचौक, पेटरवार -तेनु मुख्य पथ, पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय तक गयी. इसके बाद उसी मार्ग पर विद्यालय वापस पहुंची. प्रभात फेरी में मादक द्रव्य उन्मूलन संबंधी कई नारे लगाये गये. लोगों को मादक द्रव्य का उपयोग नहीं करने और उसके दुष्प्रभाव से बचने का संदेश दिया. प्रभात फेरी में शिक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी, राजदेव, संतोष कुमार सिंह, टीकाराम महतो, इरवी रानी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल थे.नशा मुक्ति रथ पहुंचा पेटरवार, किया जागरूक
नशा मुक्ति रथ शुक्रवार को पेटरवार प्रखंड के सदमाकला पंचायत के जारा टोला पहुंचा. नशा मुक्ति अभियान के तहत ध्वनि यंत्र के माध्यम से लोगों को नशा के प्रति जागरूकता किया गया. कहा गया कि नशा ही सारी बुराइयों की जड़ है. इस नशा को फैलने नही दें और इसे समूल नष्ट करने में अपनी सहभागिता निभायें. तभी समाज में फैली नशा से मुक्ति मिल सकती है. मौके पर सदमाकला पंचायत की मुखिया सावित्री देवी, आरती देवी, सुधा बाला देवी, रेखा देवी, वीणा देवी, रीना देवी, चिंता देवी, बसंती देवी, सावित्री देवी, बबीता देवी, राम जीवन महतो, सरधु महतो, प्रहलाद महतो, कौशल महतो, लालदेव महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है