बोकारो, हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ राय चौक स्थित माई ज्वेलर्स नामक दुकान की एस्बेटस काटकर रविवार की देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. सोमवार की सुबह चीरा चास निवासी स्वर्ण व्यवसायी अभिषेक कुमार दुकान खोलने पहुंचे, तो चोरी का पता चला. श्री कुमार लॉक खोलकर दुकान में घुसे, तो छत कटा हुआ था. शो-केस पूरी तरह से खाली था. आंकलन करने पर पता चला कि चोर लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य के सोने चांदी के जेवरात ले गये है.
पुलिस ने शुरू की जांच
हरला पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू किया है. सीसीटीवी कैमरा दो दिन पहले वज्रपात के कारण जल चुका था. दुकान में रखा लॉकर का लॉक चोर नहीं खोल पाये. घटना से जिले के स्वर्ण व्यवसायियों में आक्रोश है. हरला थानेदार इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने कहा कि चोरी के प्रकृति से जुड़े कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. स्थानीय गिरोह घटना में शामिल हो सकता है. जल्द घटना का उद्भेदन कर चोरी गये जेवरातों को बरामद कर लिया जाएगा. सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने घटना स्थल का दौरा किया. मामले की जानकारी ली. जल्द उद्भेदन करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है