बोकारो, झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से गुरुवार को डीसी कार्यालय के पास भाजपा का पुतला दहन किया गया. नेतृत्व जिलाध्यक्ष रतनलाल मांझी ने की. श्री मांझी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 30 जून को हूल दिवस के दिन भोगनाडीह में भाजपा द्वारा संथाल परगना को अस्थिर करने का प्रयास किया गया. यह न सिर्फ झारखंड के शहीदों का अपमान है, बल्कि झारखंड के आदिवासियों-मूलवासियों को गुमराह करने की साजिश भी है. कहा कि यह घटनाक्रम दर्शाता है कि भाजपा अपने चाल-चरित्र के अनुरूप सत्ता पर काबिज होने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकती है और ऐसी स्थिति में झारखंड के आदिवासियों मूलवासियों में भाजपा के प्रति गहरा रोष व्याप्त है.
झारखंड को मणिपुर बनाना चाहती है भाजपा
बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि भाजपा झारखंड को मणिपुर बनाना चाहती है. झामुमो किसी भी सूरत पर भाजपा का यह दोहरा चरित्र बर्दाश्त नहीं करेगी. भाजपा के हूल दिवस पर किये गये कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि इससे पूरे झारखंड की जनता आहत है. उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि हेमंत सरकार द्वारा राज्य में चौतरफा विकास का जो कार्य किया जा रहा है, वह सफल ना हो.
ये थे शामिल
पुतला दहन कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष पंकज जयसवाल, सचिव मुकेश महतो, प्रवक्ता आकाश टुडू, इमाम हसन, संजय केजरीवाल, बम पांडे, प्रमोद तापड़िया, भागीरथ शर्मा, राकेश सिन्हा, पंकज मरांडी, लूडो मांझी, सदानंद गोप, अभिषेक पांडे, दीपक बंसल, शांति सोरेन, कुसुम भारती, राम किशोर ठाकुर, मिथुन महतो, शांति किस्कू, मगाराम दे, सानिया बेगम, रुबी खातून, फिरदौस नूरी, सृष्टि देवी, रिंकू राय, रेनू शर्मा, कलावती देवी, सोमनाथ घोष, संगीता राय, भीमसेन सोरेन, कलीम बाबू अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है