28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : कसमार थानेदार को मिला गृह मंत्रालय का आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक

Bokaro News : पुलिस अधीक्षक एसपी हरविंदर सिंह ने अपने कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भजनलाल महतो को पदक प्रदान किया.

कसमार, कसमार के थाना प्रभारी भजनलाल महतो को केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक से सम्मानित किया गया है. शनिवार को पुलिस अधीक्षक एसपी हरविंदर सिंह ने अपने कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री महतो को पदक प्रदान किया. सम्मान मिलने पर थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने कहा कि इससे उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गयी है. वह पूरी ईमानदारी व निष्ठा से थाना क्षेत्र को अपराधमुक्त एवं भयमुक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं. बताते चलें कि श्री महतो मधुकरपुर में 12 जनवरी 2025 की देर रात घटित पिंटू नायक हत्याकांड समेत अन्य कई कांडों का उद्भेदन सफलतापूर्वक कर चुके हैं.

स्वदेशी जागरण मंच ने की विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार करने की अपील

बोकारो, स्वदेशी जागरण मंच की ओर से शनिवार को विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार करने को लेकर रैली निकाली गयी. रैली सेक्टर चार गांधी चौक से सिटी सेंटर तक गयी. नेतृत्व जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिन्हा ने किया. मंच सहित अनुषंगी संगठनों के सदस्यों, विभिन्न व्यापारिक संगठन के सदस्यों व आम नागरिकों ने हिस्सा लिया. सभी ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों का विरोध किया और बहुराष्ट्रीय कंपनियां… वापस जाओ- वापस जाओ का नारा बुलंद किया. स्थानीय दुकानदारों से ही समान खरीदने का निवेदन किया. पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि जब प्रांत समृद्ध होगा तो देश समृद्ध होगा. उपभोक्ता को एक जागरूक नागरिक बनना चाहिए, ना कि केवल एक निष्क्रिय खरीदार. वहीं, अहमदाबाद विमान हादसा में मारे गये लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. रैली में अखिल भारतीय स्वदेशी मेला प्रमुख सचिंद्र कुमार बरियार, भारतीय मजदूर संघ के कृष्णा राय, प्रांतीय संपर्क प्रमुख अजय चौधरी, प्रांतीय मेला प्रमुख दिलीप वर्मा, किशोर कुमार बोराल, जयशंकर प्रसाद, कुमार संजय, अंजनी कुमार सिन्हा, नवीन सिन्हा, ददन प्रसाद, विवेकानंद झा, सुजीत श्रीवास्तव, सुरेश सिन्हा, संजीव कुमार, मनीष श्रीवास्तव, संजय कुमार, अवधेश सिंह, बिनोद चौधरी, राकेश रंजन आदि कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel