कसमार, कसमार प्रखंड अंतर्गत सिंहपुर पंचायत के करमा (शंकरडीह) निवासी परमेश्वर महतो उर्फ चामटू की पत्नी दुखनी देवी ( 41वर्ष ) की बुधवार को एचटी तार की चपेट में आकर मौत हो गयी. घटना जरीडीह प्रखंड अंतर्गत भस्की पंचायत के लाहरजारा स्थित काड़ी टोडांग नामक स्थल पर हुई. मृतका मानसिक रूप से अर्द्धविक्षिप्त थी. बताया गया कि घटना सुबह की है. जंगल-झाड़ व निर्जनस्थल होने के कारण घटना के बाद घंटों शव वहीं पड़ा रहा. इस दौरान जंगली जानवरों ने उसके शव को कई जगहों पर क्षतिग्रस्त भी कर दिया.
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद मृतका की हुई पहचान
जानकारी के अनुसार, एचटी तार टूटने की सूचना पाकर बिजली विभाग के कुछ कर्मी मौके पर पहुंचे. तार को जोड़ने के क्रम में शव पर नजर पड़ी. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने के बाद मृतका की पहचान हो सकी. सूचना पाकर जरीडीह पुलिस व बिजली विभाग के अन्य कर्मी भी पहुंचे. मृतका के आश्रित को तत्काल 10 हजार रुपये दाह-संस्कार के लिए दिया गया व पोस्टमार्टम और अन्य कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकारी मुआवजा देने की बात कही गयी. ग्रामीणों के अनुसार, सुबह तेज हवा चलने पर एचटी तार टूटकर गिर गया था. आशंका जतायी जा रही है कि मृतका जलावन चुनने गयी होगी. इस दौरान तार की चपेट में आकर उसकी मौत हुई होगी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.ये थे मौजूद
मौके पर जरीडीह थाना के एसआइ हरिहर महतो, पुलिस अवर निरीक्षक सुंदर उरांव, स्थानीय मुखिया मंटू राम मरांडी, उप मुखिया पूनम देवी, विभागीय कर्मी घनश्याम महतो, शब्बीर अंसारी, राहुल कुमार महतो, भुवनेश्वर महतो, मो कमाल, दिलदार अंसारी, नकुल नायक, सुभाष, बहादुर महतो, नागेशवर महतो, दुर्गा चरण हांसदा, भोला सोरेन, नेहरु महतो, निर्मल हांसदा, अखिलेश्वर महतो आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है