25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : ठेकेदारों को सेवा अनुबंध की प्रमुख शर्तों व वैधानिक अनुपालनों की मिली जानकारी

Bokaro News : बीएसएल के लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, आउटसोर्स कार्य का निष्पादन कुशल, पारदर्शी व विधिसम्मत ढंग से सुनिश्चित करने की पहल.

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर में शनिवार को ‘सेवा अनुबंध के विभिन्न पहलुओं की समझ’ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ. उद्देश्य बीएसएल में कार्यरत ठेकेदारों को सेवा अनुबंध की प्रमुख शर्तों, वैधानिक अनुपालनों की सटीक जानकारी प्रदान करना था, जिससे आउटसोर्स कार्य का निष्पादन कुशल, पारदर्शी व विधिसम्मत ढंग से सुनिश्चित की जा सके. शुभम वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक (अनुबंध प्रकोष्ठ-वर्क्स) व सुजय दत्ता, उप महाप्रबंधक (एचआर-सीएलसी) ने बतौर संकाय सहभागिता करते हुए सेवा अनुबंध प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपने बहुमूल्य अनुभव साझा किया. बताया गया कि वर्तमान के औद्योगिक परिदृश्य में जब अनुपालन, पारदर्शिता एवं जोखिम प्रबंधन अत्यंत महत्वपूर्ण हो गये हैं, यह पहल संविदात्मक जोखिमों को कम करने, ठेकेदारों के साथ सहयोगात्मक संबंध सुदृढ़ करने व बीएसएल के परिचालन मानकों व दीर्घकालिक रणनीतिक लक्ष्यों के अनुरूप कार्य निष्पादन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. कार्यक्रम में 70 से अधिक ठेकेदारों ने भाग लिया. ठेकेदारों ने भी कई सुझाव दिया.

सजग, कानूनी रूप से सक्षम व सुरक्षा के प्रति संवेदनशील

आयोजन बीएसएल की उस प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है, जिसके अंतर्गत एक सजग, कानूनी रूप से सक्षम व सुरक्षा के प्रति संवेदनशील ठेकेदार कार्यबल का निर्माण किया जा रहा है, जो बीएसएल का संचालन उत्कृष्टता की दिशा में सहायक सिद्ध हो रहा है.

इनका रहा योगदान

कार्यक्रम की सफलता में ऋषिकेश रंजन, पर्यवेक्षक (एचआर-एलएंडडी) व सिधो चरण मुर्मू, प्रशिक्षक (एचआर-एलएंडडी) का विशेष व सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम का समन्वयन अमित आनंद, सहायक महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel