21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : पिरगुल में भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब जब्त

Bokaro News : उत्पाद विभाग ने दो घरों में की छापेमारी, अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज

कसमार, कसमार प्रखंड अंतर्गत मुरहुलसूदी पंचायत के पिरगुल चौक में सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम ने अखिलेश साव व छोटू साव के घर पर छापेमारी कर बड़ पैमाने पर देशी व विदेशी शराब जब्त की. बताया कि उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के दिशा निर्देशन में गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गयी. 20.67 लीटर विदेशी, 27.6 लीटर देशी शराब व 63.35 लीटर बीयर जब्त की गयी.

अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया गया. छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास दल-बल के साथ मौजूद थे.

पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

बोकारो, बोकारो में अपराध कम करने को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार फरार वारंटी के खिलाफ अभियान चला जा रहा है. सोमवार को हरला थाना पुलिस ने क्षेत्र में अभियान चलाकर पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पहले मामले में छह साल पुराना हरला थाना कांड संख्या 185/19 के अभियुक्त विजय मांझी, कार्तिक मांझी, गोबिंद मांझी, शंकर मांझी को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरे मामले में सीपी कांड संख्या 1258/24 एनबीडब्ल्यू वारंटी अमित पांडेय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. अभियान को नेतृत्व इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel