पिंड्राजोरा, चास प्रखंड के पिंड्राजोरा अंतर्गत गोपालपुर हुड़ार गाढ़ा और बालीडीह के चैनपुर में वज्रपात से धनरोपनी कर रही दो महिलाओं की मौत हो गयी, जबकि छह लोग घायल हो गये. घटना सोमवार शाम चार बजे की है. गोपालपुर हुड़ार गाढ़ा में मीरा देवी (35 वर्ष) पति राजेश कालिंदी और पार्वती देवी (55 वर्ष) पति स्व. उद्धव कालिंदी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घायलों में मोहिनी कुमारी (18 वर्ष) पिता अनादि कालिंदी, काजल देवी (40 वर्ष) पति अनादि कालिंदी और नियति देवी (35 वर्ष) पति अनंत कलिंदी हैं. ये लोग चिनिवास मंडल के खेत में धान की रोपाई कर रही थीं. घायलों को 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल बोकारो ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर चास के अंचल अधिकारी दिवाकर दुबे कर्मचारी मनोज कुमार मिश्रा, मुखिया गुलाम अंसारी, समाजसेवी योगेश्वर महतो, हजारी प्रसाद महतो आदि के साथ घटनास्थल पर जाकर परिजनों को ढाढ़स बंधाये.
सीओ ने आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाले राशि जल्द भुगतान करने का दिया आश्वासन
सीओ ने आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाले राशि जल्द भुगतान करने का आश्वासन प्रभावित परिवारों को दिया. मृत महिलाओं के शव का पंचनामा सीओ दिवाकर दुबे और पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार यादव की उपस्थिति में कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मीरा देवी का पति प्रवासी मजदूर है और तमिलनाडु में रहता है. इधर, बालीडीह थाना क्षेत्र के चैनपुर में वज्रपात से रोपनी कर रहे चैनपुर के तीन ग्रामीण घायल हो गये. घायलों में चैनपुर की नूनीबाला देवी (64 वर्ष), लखन रजवार (47 वर्ष) व गोपाल रजवार (35 वर्ष) हैं. तीनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मीरा देवी तथा पार्वती देवी के शव हुडार गाढ़ा स्थित खेत से गांव की मुख्य सड़क पर करीब आधा किलोमीटर दूर खटिया पर ग्रामीण लाये. घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है