बोकारो, भगवान जगन्नाथ आठ जुलाई को मुख्य मंदिर में प्रवेश करेंगे. बता दें कि पांच जुलाई को बोकारो में बहुड़ा यात्रा निकली थी. मौसीबाड़ी सेक्टर वन स्थित श्रीराम मंदिर से जगन्नाथ मंदिर सेक्टर चार लौटने के बाद से हीं भगवान अभी तक मंदिर के बाहर ही रथ पर ही विराजित थे. मंगलवार की रात 8.30 बजे भगवान जगन्नाथ को रथ से उतारकर मंदिर में लाया जायेगा. रथयात्रा लौटने के बाद भी तीन दिन भगवान को मंदिर के बाहर हीं रखा जाता है. यहां कई तरह की परंपराएं होती है. इस दौरान भगवान भक्तों को रथ पर हीं दर्शन देते हैं.
बारिश के बावजूद तीनों दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
भगवान तीन दिन मंदिर के बाहर रहकर अलग-अलग रूपों में भक्तों को दर्शन देते हैं. भगवान के दर्शन के लिये तीनों दिन श्रद्धालुओं की भीड़ बारिश के बावजूद उमड़ी रही. यहां उल्लेखनीय है कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 27 जून को निकली थी. भगवान मौसीबाड़ी श्रीराम मंदिर गये थे. यात्रा की वापसी पांच जुलाई को हुई.
मंगलमय रथयात्रा में बोकारो के सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल
यहां उल्लेखनीय है कि उत्कल सेवा समिति बोकारो की ओर से रथयात्रा का आयोजन किया गया था. इसमें बोकारो-चास के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. समिति के सचिव डॉ कि उपेंद्र महांति ने बताया कि रथयात्रा की परंपरा का निर्वहन हो गया है. मंगलमय रथयात्रा में बोकारो के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. अब भगवान जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश करेंगे. इसकी सारी तैयारी मंदिर प्रबंधन की ओर से पूरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है