पेटरवार, पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत के मंदिर टोला स्थित महावीर मंदिर परिसर में आयोजित पांच दिवसीय श्री श्री 1008 श्री रुद्र महायज्ञ सह शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सोमवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. महावीर मंदिर परिसर से सोमवार की सुबह 501कलश लेकर महिलाएं यात्रा में शामिल हुई. कलश यात्रा गंगेश्वर महादेव मंदिर, बाजारटांड, एन एच 23 पेटरवार-बोकारो पथ, रामचंद्र स्ट्रीट, नीम ट्री, मठ टोला, खत्री मुहल्ला होते हुए राजा तालाब पहुंची. जहां पर पूजन कर पुन: कसमार रोड से यज्ञ मंडप पहुंच कर कलश स्थापना की गयी. अनुष्ठान से माहौल भक्तिमय हो गया.
पूर्व विधायक हुए शामिल
कलश यात्रा में गोमिया की पूर्व विधायक बबीता देवी मुख्य रूप से शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि शिव केवल एक देवता नहीं, वे आत्मा की शांति, समाज की समरसता और प्रकृति के संतुलन के प्रतीक हैं. इस यज्ञ के माध्यम से युवा पीढ़ी को भी धर्म और संस्कृति से जोड़ा जा रहा है. हमारी संस्कृति, परंपरा, धर्म आज भी मानव को शांति पूर्ण जीवन जीने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करता है. पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो व उनके समर्थक शामिल हुए. उन्होंने कहा कि जहां पर महायज्ञ होता है, वहां पर शांति व समृद्धि का विस्तार होता है और वह जगह सदैव नमन करने योग्य होता है. इस अनुष्ठान के आयोजकों का शुभकामनायें व बधाई दी.कलश यात्रा में जिप सदस्य, मुखिया, पंसस, आचार्य वृंद, आयोजक कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य, गणमान्य लोग सहित हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है