21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : कलश यात्रा के साथ महायज्ञ व भागवत कथा शुरू

Bokaro News : चास में सात दिनों तक हाेगा अनुष्ठान, हर हर महादेव और जय श्री राम के जयकारा से माहौल हुआ भक्तिमय

चास, चास चेकपोस्ट स्थित शिव व महावीर मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ सह देवी भागवत कथा मंगलवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुई. सुबह श्रद्धालु कलश लेकर गरगा नदी पहुंचे और पूजा-अर्चना और संकल्पित जल कलश में भरकर यात्रा में शामिल हुए. हर हर महादेव और जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए यज्ञ स्थल पहुंचे. आचार्यों द्वारा पंचाग पूजन, आचार्य विप्र वरण, जलाधिवास ,परायण और मंडप प्रवेश कराया गया. शाम को वृंदावन से आये पवन शास्त्री महाराज ने देवी भागवत कथा सुनायी. बताया गया कि बुधवार को वेदी पूजन, परायण, चंडीपाठ, हवन व रात्रि को प्रवचन होगा. गुरुवार से रविवार तक हवन पूजन के साथ संध्या में आरती व रात्रि में प्रवचन होगा. सोमवार को पूर्णाहुति, महाप्रसाद वितरण और देवी भागवत महापुराण के साथ यज्ञ संपन्न होगा. यज्ञ को सफल बनाने में ज्योतिषाचार्य स्वामी रामकृष्णाचार्य महाराज, केदार ठाकुर, शेखर, प्रतीक, गांधी, कन्हैया रामकुमार सहित अन्य लगे हुए हैं.

तिरो गांव में पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ संपन्न

जैनामोड़, जरीडीह के गायछंदा पंचायत के तिरो गांव में चल रहे पांच दिवसीय श्री श्री 108 हरिहर महायज्ञ के पांचवें दिन मंगलवार को पूर्णाहुति की गयी. यज्ञ मंडप मे सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही. इस दौरान ओम नम: शिवाय, बोलबम के उद्घोषों की ध्वनि से पूरा क्षेत्र गुंजायमान होते रहा. जहां आचार्यों द्वारा मंत्रोच्चार की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो रहा है. आचार्य श्याम कुमार झा ने बताया कि यज्ञ से विश्व का कल्याण होता है. इसलिए समय-समय पर लोगों के कल्याण के लिए महायज्ञ जरूरी है. यज्ञ मंडप में छह आचार्यों द्वारा पूर्णाहुति की गयी. समिति के कोषाध्यक्ष रामनारायण प्रसाद ने बताया कि बुधवार को भंडारा का आयोजन किया जायेगा. महाप्रसाद का वितरण होगा. वहीं यज्ञ को सफल बनाने में अध्यक्ष बप्पी मिश्रा, कार्यकारिणी अध्यक्ष भोला रवानी, महादेव रवानी, कोषाध्यक्ष राम नारायण प्रसाद, ओम प्रकाश नायक, दिनेश साव, विवेक रवानी, बिट्टू रवानी, भागीरथ महली, मनीष प्रहलाद, सूरज, शंभू, महादेव महतो, नीरज रवानी, रोहन, प्रीत, सोनू, आदर्श, निरंजन समेत ग्रामीणों का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel