21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : ईपीएस-95 पेंशन से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन करें प्रबंधन

Bokaro News : बोकारो स्टील रिटायर्ड इंप्लाइज एसोसिएशन ने निदेशक प्रभारी को लिखा पत्र, रिटायर्ड लोगों ने अपने फिक्स्ड डिपोजिट को तोड़ कर मांगी गयी रकम ईपीएफओ को भेजा है.

बोकारो, ईपीएस-95 पेंशन से संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन को लेकर बोकारो स्टील रिटायर्ड इंप्लाइज एसोसिएशन ने बीएसएल निदेशक प्रभारी को पत्र लिखा है. एसोसिएशन के महासचिव राम आगर सिंह ने कहा कि अभी इपीएफओ कार्यालय रांची से सभी कर्मियों के वेतन में 1995 के बाद से हुए वेज रिवीजन के बाद हुए नए वेतन फिक्सेशन के अनुसार गणना कर उसके अनुरूप पेंशन की राशि का निर्धारण किया जाना है. इसके लिए जिन हकदार कर्मियों ने डिमांड लेटर में मांगी गयी रकम जमा कर दी है, उनका भी दुबारा नया डिमांड लेटर जारी होना है. अब उन सभी कर्मियों को, जिन्होंने फरवरी माह उसके आगे माह यानि अभी तक मांगी गयी लाखों रुपये इस उम्मीद में जमा कर दी है कि तीन माह के अंदर उनकी बढ़ी हुई पेंशन चालू हो जायेगी, पर यह अब नहीं होने की स्थिति में है. इस स्थिति में बीएसएल के संबंधित अधिकारियों पर एक विशेष जिम्मेदारी आ गयी है. इसके लिए एक टास्क फोर्स बनाने की जरूरत महसूस की जा रही है.

6000 से ऊपर लोगों का होना है पुनः कैलकुलेशन, टास्क फोर्स बनाने की जरूरत

श्री सिंह ने कहा कि लगभग 6000 से ऊपर लोगों का पुनः कैलकुलेशन होना है. कुछ समय के लिए पुराने और अनुभवी लोगों को इस काम में लगाने पर विचार किया जा सकता है. अभी तक इसमें 500 के आसपास लोगों का भी कैलकुलेशन नहीं हो सका है. खासकर रिटायर्ड लोगों ने अपने फिक्स्ड डिपोजिट को तोड़ कर मांगी गयी रकम ईपीएफओ को भेजा है. इससे एमआइएस रकम काफी घट गयी है. घर का खर्चा चलना काफी कठिन हो गया है. बीएसएल में प्रत्येक माह की 15 तारीख के बाद सहयोग पोर्टल बंद कर दिया जाता है. लोगों को दूसरे माह के इंतजार करने के लिए बोल दिया जाता है, जबकि रांची सहित अन्य यूनिटों में ऐसी कोई पाबंदी नहीं है और ईपीएफओ से संपर्क करने पर उनका कहना है कि वह माह की अंतिम तारीख तक चेक या डिमांड ड्राफ्ट लेने को तैयार हैं, इससे संबंधित लोगों को अतिरिक्त इंटरेस्ट के साथ नेक्स्ट माह में पैसा जमा करना पड़ता है. संगठन का अनुरोध है कि सहयोग पोर्टल माह के दो दिन पहले तक खुला रहना चाहिए, जिससे कि लोगों को डिमांड लेटर मिल सके और वे लोग अपनी रकम जमा कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel