चास, मानभूम सांस्कृतिक परिषद चास की ओर से पुराना बाजार मेन रोड स्थित रवींद्र भवन में शुक्रवार को कविगुरु रवींद्रनाथ ठाकुर की जयंती मनायी गयी. उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. सामाजिक कार्यकर्ता मथुरा मोदक ने कहा कि रवींद्रनाथ एक प्रसिद्ध साहित्यकार, कथाकार, गीतकार, नाट्यकार, निबंधकार व चित्रकार थे. गीतांजलि लेखन पर उन्हें सरकार की ओर से नोबेल पुरस्कार दिया गया था. मौके पर जगन्नाथ बाउरी, तारक घोषाल, श्यामल सिन्हा, सुकुमार साहा, रवि मुखर्जी, सत्यनारायण मोदक, मो एहसान, बमकेश बाउरी, दुलाल हलदार, मधुसूदन बाउरी, दास बाबू सहित अन्य उपस्थित थे.
कालीबाड़ी सेक्टर आठ में मनायी गयी जयंती
बोकारो के बंगाली समुदाय के प्रसिद्ध संस्था कालीबाड़ी सेक्टर आठ बोकारो में में भी जयंती मनायी गयी. सर्वप्रथम कालीबाड़ी समिति के अध्यक्ष देबू पाल व सचिव पीके दास सहित अन्य सदस्यों ने उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित किया. कालीबाड़ी समिति के संचालन में संचालित कला निकेतन के छात्र-छात्राओं ने रवींद्र संगीत व बांग्ला नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. उनके द्वारा लिखे गये कविता को स्मरण किया. मौके पर सुशांत चटर्जी, माधवी घोष, पार्थो घोष, शरदेंदु घोषाल, विशाल खवास, तरुण बनर्जी, सुजय मजूमदार, ब्योमकेश दे, सुजीत दत्ता, स्वरूप दास, विवेकानंद मुखर्जी, पीयूष कांति सिंह, दीपक दे, गोपीनाथ मोदक सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है