बोकारो, चास प्रखंड के कुर्रा पंचायत में शुक्रवार को बिरसा हरित ग्राम योजना अन्तर्गत आम उत्सव सह बागवानी मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीडीओ चास प्रदीप कुमार ने कहा कि चास प्रखंड के लगभग 35 से 40 पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीण प्रखंड के सहयोग से सरकारी योजना का लाभ ले रहे है. आय उपार्जन करते हुए अपने आर्थिक स्थिति में सुधार ला रहे है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में 100 एकड़ भूमि पर आम की बागवानी का स्थल चयन कर कार्य कराया जा रहा है. आर्थिक सुधार के लिए ग्रामीण प्रखंड कार्यालय से संपर्क कर रहे हैं.
प्रदर्शनी लगायी गयी
श्री कुमार ने कहा कि कार्यक्रम ग्रामीणों के लिए बल्कि प्रखंड के लिए गौरव की बात है. मेला में नारायण महतो के आम बागवानी स्थल पर आम उत्सव मेला में लंगड़ा, मालदा, दशहरी, आम्रपाली, मल्लिका सहित अन्य कई प्रकार के आमों की प्रदर्शनी लगायी गयी. साथ ही लगभग 200-250 किलोग्राम आम की बिक्री हुई. मौके पर प्रखंड प्रमुख, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, मुखिया ग्राम पंचायत कुर्रा, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है