जैनामोड़, जरीडीह गांव स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में गुरुवार को धनबाद बोकारो क्षत्रिय राजपूत समाज की बैठक हुई. अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष जन्मेजय सिंह ने की. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. इनमें भोज जैसे कार्यों पर ज्यादा खर्च पर रोक, दहेज प्रथा पर रोक और शिक्षा को बढ़ावा देने जैसे सामाजिक सुधार शामिल हैं.
जरीडीह ग्रामीण कमेटी का गठन
जरीडीह ग्रामीण कमेटी का भी गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से राम सुरेश सिंह को अध्यक्ष, बाघराज सिंह को सचिव, जगतपति सिंह को कोषाध्यक्ष, माथुर सिंह संगठन सचिव, प्रवक्ता बलदेव सिंह, इसके अलावा पशुपतिनाथ सिंह, जयंती सिंह, सुनील सिंह, अनुरोध सिंह, मान सिंह को सलाहकार समिति बनाया गया. मौके पर अतुल सिंह, रामचरित्र सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह, विशाल कुमार सिंह, विनोद सिंह, राजकुमार सिंह, कुलदीप सिंह आदि मौजूद थे.
ऑल इंडिया दांगी क्षत्रिय संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आम सभा तीन को
बोकारो, बोकारो जिला दांगी समाज की कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को ऑनलाइन हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार दांगी ने की. तीन अगस्त को आदर्श विवाह मंडप आदर्श को-ऑपरेटिव बोकारो में ऑल इंडिया दांगी क्षत्रिय संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आम सभा करने का निर्णय लिया गया. सभा में संघ के प्रधान महासचिव वीरेंद्र डांगी, अध्यक्ष बद्रीचंद डांगी, कोषाध्यक्ष डॉ मुकेश दांगी के नेतृत्व में विभिन्न प्रदेशों के लोग शिरकत करेंगे. मौके पर जिला महासचिव वीरेंद्र प्रसाद डांगी, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष दिलीप प्रसाद दांगी, उपकोषाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद दांगी, सचिव शुभम कुमार सानू ,क्षेत्रीय पदाधिकारी भगवन्त सिंह दांगी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है