चास, चास प्रखंड के ब्राह्मणद्वारिका पंचायत स्थित जीतू महतो मेमोरियल स्कूल में एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. कालापत्थर, नावाडीह, कुम्हरी , पुपुनकी व ब्राह्मणद्वारिका पंचायत के पूर्व खिलाड़ी, पंचायत प्रतिनिधि और अभिभावक ने विभिन्न खेल में भाग लेकर बच्चों को मोबाइल छोड़ मैदान की ओर जाने का संदेश दिया.
इन्होंने किया बेहतर प्रदर्शन
फुटबॉल मैच एस एस स्पोटिंग क्लब और जीतू महतो मेमोरियल क्लब के खेला गया जो ड्रॉ रहा. गोला फेंक में कालापत्थर पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार रजक पहला, सिराज अंसारी दूसरा व संजय सोनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं दौड़ प्रतियोगिता में भागीरथ महतो ने पहला, सिराज अंसारी ने दूसरा व प्रोफेसर बंधू दास ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. कई अन्य प्रतियोगिता में अभिभावकों ने भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन किया .
ये थे मौजूद
मौके पर विद्यालय के सचिव प्रेमानंद महतो, प्राचार्य अमृत महतो, जिप सदस्य रिंपा चक्रवर्ती, हेल्पिंग हैंड्स के प्रवक्ता संजय सोनी, कुम्हरी पंचायत की मुखिया बनीता देवी, दिनेश कुमार रजक, कृष्ण चंद्र तुरी, प्रेम सिंह, प्रो बंधु दास, भारत किशोर महतो, डॉक्टर अहमद, जावेद अंसारी, समीर खवास, संतोष कुमार, बलदेव रजक, गोपाल महतो, भागीरथ महतो, हीरालाल रजवार, दिलीप महतो, निर्मल धीवर, सुजीत चक्रवर्ती, के डी सिंह, धर्मवीर गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है