26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : मॉनसून सत्र में नदी बालू घाटों पर खनन प्रतिबंधित, वैध भंडारण स्थलों से करें खरीदारी : डीएमओ

Bokaro News : केवल अधिसूचित भंडारण स्थलों से ही बालू खरीदने की अपील, ताकि किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके.

बोकारो, जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार ने शनिवार को जानकारी दी कि जिले के सभी नदी बालू घाटों पर मॉनसून सत्र (10 जून से 15 अक्टूबर) तक बालू खनन पर पूर्ण प्रतिबंध है. बालू आपूर्ति के लिए जिले के तीन वैध भंडारण स्थलों को अधिकृत किया गया है, जहां से लोग आवश्यकतानुसार बालू खरीद सकते हैं. डीएमओ ने लोगों से अपील किया है कि वह केवल अधिसूचित भंडारण स्थलों से ही बालू खरीदें, ताकि किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके.

यहां से करें बालू की खरीदारी

झारखंड स्टेट मिनरल डेवलेपमेंट लिमिटेड के अंचल पेटरवार, मौजा-खेतको, कुल रकबा- 0.45 एकड़. महाशा इंटरप्राइजेज (पारटो ओम प्रकाश माहाशा) के, अंचल चंदनकियारी, मौजा- गुल्लीभिठा, कुल रकबा- 1.00 एकड़. जय माता दी इंटरप्राइजेज (पहरप्रीत सिंह जंगी) अंचल जरीडीह, मौजा- बौंधीडीह, कुल रकबा- 3.74 एकड़.

बारिश से कच्चा मकान गिरा

कसमार, सिंहपुर पंचायत के खिजरा गांव में मूसलाधार बारिश से शुक्रवार की देर रात को परमेश्वर महतो का खपरैल का कच्चा मकान ढह गया. घटना में परिवार के लोग बाल- बाल बच गये, लेकिन उसके बगल के घरों में रखे दो बछड़ा घायल हो गया. बताया गया कि लगातार बारिश में पूरा घर जर्जर हो गया है. घर का शेष हिस्सा भी गिरने की स्थिति में है. परमेश्वर महतो ने घर ध्वस्त होने की सूचना मुखिया व पंसस को दे दी है. इधर परमेश्वर महतो ने आपदा प्रबंधन के तहत क्षतिपूर्ति देने की मांग प्रशासन से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel