26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : खनन विभाग ने 7000 टन कोयला जब्त किया

Bokaro News : जिला खनन टीम की कार्रवाई, भोजूडीह रेलवे जंक्शन के पास कोयला का था अवैध भंडारण.

बोकारो, भोजूडीह रेलवे जंक्शन के पास जिला खनन टीम ने 7000 टन कोयला जब्त किया. कोयले का अवैध भंडारण किया गया था. टीम ने झारखंड खनिज (अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम) नियमावली, 2017 के तहत कार्रवाई की है. बताया जाता है कि भंडारित कोयला रेलवे वैगन से अनलोडिंग के बाद सफाई के क्रम में एकत्रित कर रखा गया था. इस कार्य के लिए रेलवे ने जेएसआर एंटरप्राइजेज को अधिकृत है. जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने बताया कि भंडारण स्थल के लिए जेएसआर एंटरप्राइजेज के पास कोई वैध अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) प्राप्त नहीं हुआ. जिसके बाद टीम भंडारित कोयले को जब्त कर अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है. कार्रवाई में खनन निरीक्षक सीताराम, पुष्कल कुमार, धर्मेन्द्र महतो व स्थानीय पुलिस बल शामिल थे. डीसी अजयनाथ झा ने कहा कि अवैध खनिज भंडारण और उससे जुड़ी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. भविष्य में भी ऐसे अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

कैसे जमा हुआ इतना कोयला

धुलाई के क्रम में हर बोगी से कुछ मात्रा में कोयला निकलता है. रेलवे नियम के अनुसार इस कोयला को बेचने की अनुमति होती है, लेकिन संबंधित कंपनी ने भंडारण के लिए जिला प्रशासन से लाइसेंस प्राप्त नहीं किया. लाइसेंस नहीं होने के कारण डिस्पैच संबंधित चालान उक्त कंपनी को नहीं मिल पा रहा था. जानकारी के अनुसार उक्त कंपनी ने लाइसेंस के लिए पिछले दिनों आवेदन भी किया है, लेकिन पॉल्यूशन डिपार्टमेंट की ओर से सीटीओ नहीं मिलने के कारण प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel