बोकारो, एक से अधिक वोटर आइडी कार्ड, नो ड्यूज सर्टिफिकेट व चुनावी दस्तावेज में गलत जानकारी देने के मामले में बोकारो विधायक श्वेता सिंह सोमवार को चास एसडीएम के समक्ष पेश नहीं हुईं. उनकी तरफ से एक बंद लिफाफा एसडीएम ऑफिस पहुंचा. विधायक श्रीमती सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग से जो भी जानकारी मांगी गयी थी, उसे उपलब्ध करा दिया गया है. अपना पक्ष लिखित रूप में दी हैं.
पूर्व विधायक ने की है शिकायत
बताते चलें कि पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने विधायक श्वेता सिंह के दस्तावेजों और चुनावी शपथ पत्र को चुनौती देते हुए राज्यपाल, मुख्य चुनाव आयोग, आयकर विभाग से शिकायत में इसे गलत बताया है. बीएसएल व एचएससीएल के आवास के बकाये भाड़े को लेकर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने केंद्रीय चुनाव आयोग को रिपोर्ट दे दी है. एसडीएम चास ने तीन जून को शिकायतकर्ता श्री नारायण और आरोपी श्वेता सिंह को पक्ष रखने के लिए बुलाया था. श्री नारायण तीन जून को ही एसडीएम के समक्ष पक्ष रख चुके हैं, जबकि श्वेता सिंह ने 16 जून तक का समय लिया था.
बोकारो में सेल टैक्स का सर्वे
धनबाद, बोकारो के चार कंपनियों में सोमवार को सेल टैक्स का सर्वे किया गया. धनबाद के अन्वेषण ब्यूरो की टीम बोकारो गयी थी वहां चारों कंपनियों में सर्वे कर रही है जीएसटी चोरी से संबंधित कई मामले सामने आने की संभावना है. मंगलवार को जांच रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है