26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : मॉनसून से पानी-पानी हुआ बोकारो, धरी रह गयी नगर सेवा विभाग की तैयारी

Bokaro News : सेक्टर चार ए में जाम है ड्रेनेज, क्वार्टर में घुस व सड़क पर बह रहा शौचालय का पानी, बसंती मोड़ से लेकर तीन नंबर गेट तक सड़क पर जगह-जगह जलजमाव से तालाब का नजारा.

बोकारो, मॉनसून से बोकारो पानी-पानी हो गया है. बीएसएल के नगर सेवा विभाग की सारी तैयारी धरी-की-धरी रह गयी. आलम यह है कि हल्की बारिश के बाद भी घर-बाहर-सड़क पर जगह-जगह जलजमाव हो रहा है. स्टील सिटी बोकारो में रहने वाले लोगों को ना घर में चैन न हीं बाहर आराम.

सेक्टर चार के ड्रेनेज जाम की शिकायत कई बार लिखित व मौखिक रूप से

सेक्टर चार ए में ड्रेनेज जाम है. इस कारण शौचालय का गंदा पानी क्वार्टर में घुस रहा है. साथ हीं, स्ट्रीट रोड पर भी गंदा पानी बह रहा है. सेक्टरवासियों का कहना है कि ड्रेनेज जाम की शिकायत कई बार लिखित व मौखिक रूप से की गयी है. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इससे नारकीय जीवन हो गया है.

हल्की बारिश के बाद भी पता नहीं चलता कि कहां सड़क है व कहां गड्ढा

इधर, बसंती मोड़ सेक्टर नौ से लेकर तीन नंबर गेट तक जाने वाली सड़क पर जगह-जगह जलजमाव से तालाब का नजारा दिख रहा है. रख-रखाव व मरम्मत के अभाव के सड़क की स्थिति दयनीय हो गयी है. बारिश के बाद जलजमाव होने से पता हीं नहीं चलता है कि कहां सड़क हैं और कहां गड्ढा. इससे कर्मियाें व ठेका मजदूरों को ड्यूटी आने-जाने में परेशानी हो रही है. यहां उल्लेखनीय है कि यह समस्या सिर्फ सेक्टर चार ए और सेक्टर नौ की नहीं है. बल्कि, सेक्टर दो, तीन, पांच, छह, आठ, नौ सहित 12 की भी है. कई सेक्टरों में ड्रेनेज जाम होने के कारण शौचालय का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. साथ हीं, क्वार्टरों में भी घुस रहा है. बरसात कारण समस्या गंभीर हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel