बोकारो, बोकारो में मंगलवार की देर रात से शुरू हुई बारिश बुधवार को भी जारी रही. इससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, पर जगह-जगह जलजमाव होने से परेशानी का भी सामना करना पड़ा. मध्यम गति की हवा के कारण तापमान लुढ़क गया. कभी रिमझिम, तो कभी झमाझम बारिश हुई. लोग घर में ही दुबके रहने को विवश दिखे. जरूरी काम से लोग बाहर निकले. गांव-शहर हर जगह स्थिति एक जैसी दिखी. न्यूनतम तापमान 24 व अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बाजार में छाया सन्नाटा
बदले मौसम का मार बाजार पर देखने को मिला. ज्यादातर छोटे स्तर के दुकानों बंद रही. बड़ी दुकानों व बाजार तो खुले, लेकिन ग्राहक नदारद रहें. कारण ये कि सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया था. स्थिति ऐसी रही कि कई दुकान में बोहनी तक नहीं हुई. रेहड़ी व फुटपाथ दुकान लगभग बंद ही रहा. बदले मौसम के कारण चास-बोकारो में दो से पांच करोड़ रुपये का व्यवसाय प्रभावित होने का अनुमान है.
घंटों गुल रही बिजली, सब स्टेशन का रिले जला
जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार से रुक-रुक के हो रही बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से काफी हद तक राहत मिली जबकि दूसरी ओर जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. बारिश के कारण जैनामोड़ विद्युत सब स्टेशन से जुड़े बीआरएल फीडर क्षेत्र में मंगलवार की रातभर बिजली नहीं रही. बुधवार की सुबह भी बिजली आंखमिचौनी जारी रही. बिजली विभाग ने कहा कि बालाडीह मैट्रिन यूनिट में पानी घुसने के कारण स्पाइनल बोर्ड का रिले जला गया. तो वहीं दूसरी तरफ किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है