चास, चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड चार के चीराचास स्थित डेमूडीह में शनिवार को ‘प्रभात खबर आपके द्वार’ का आयोजन किया गया. इसमें गांधाजोर, डेमूडीह, नवीन को-ऑपरेटिव के लोगों ने भाग लिया. लोगों ने स्ट्रीट लाइट पेयजल, साफ सफाई सहित कई अन्य समस्याओं की जानकारी दी. बताया कि गांधाजोर, डेमूडीह क्षेत्र में लगी स्ट्रीट लाइट आधा से ज्यादा खराब हो गयी है. कारण लगने के बाद लाइट की कभी मरम्मत नहीं की गयी. सबको बदलकर नया लगाने की जरूरत है. स्ट्रीट लाइट की मरम्मत के लिए निगम में आग्रह करते हैं, लेकिन कोई कर्मचारी नहीं आता, है सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. डेमूडीह के लगभग 50 परिवार के 200 लोग विभिन्न समस्या से प्रभावित हैं.
निगम में कई बार दिया गया आवेदन, मिला सिर्फ आश्वासन
डेमूडीह निवासी महावीर महतो, सुरेश महतो, भीम महतो, आनंद कुमार महतो, झूनिया देवी, भगवान प्रसाद, विमल महतो सहित अन्य ने कहा कि निगम के सफाई कर्मी नियमित रूप से नहीं आते है. समय- समय पर हमलोग अपने से हो नाली की सफाई करते है. कई जगह की नाली तो झाड़ी से ढक गयी है. लोगों ने कहा डेमूडीह मोड़ से हरिमंदिर तक अभी तक नाली निर्माण नहीं हुआ है, निगम में कई बार आवेदन देकर नाली निर्माण कराने का आग्रह किया, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला.
नहीं मिलता सप्लाई पानी, तो कई गलियों में अभी तक नहीं बिछी है पाइप
गर्मी में पेयजल की समस्या बढ़ गयी है. ज्यादातर बोरिंग का लेयर नीचे चला गया है. डेमूडीह में सरकारी बोरिंग भी नहीं है. एक चापाकल है, तो वह भी महीनों से खराब है. अगर चापाकल की मरम्मत कर दी जाये, तो पानी की दिक्कत दूर होगी. कहा कि निगम के चास शहरी जलापूर्ति योजना का पाइपलाइन का विस्तार किया गया है, लेकिन पानी नसीब नहीं हुआ है. कई गलियों में अभी तक पाइपलाइन नहीं बिछाया गया है.
चिल्ड्रन पार्क व ओपन जिम बनाने की मांग
संवाद के दौरान गांधाजोर, नवीन को-ऑपरेटिव व नापित टोला के लोगो ने निगम प्रशासन से चिल्ड्रन पार्क और ओपन जिम का निर्माण करवाने की मांग की. गांधाजोर निवासी अरविंद राय, विक्की कुमार, नंद कुमार मिश्र , प्रवीण देवघरिया सहित अन्य ने कहा कि इस क्षेत्र में बुजुर्ग और बच्चों के मनोरंजन करने के लिए कोई सुविधा नहीं है. लोग सड़क किनारे मॉर्निंग वॉक करते है और बच्चे मोबाइल गेम में व्यस्त रहते है. पार्क और जिम का निर्माण होना इस क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगा. कहा कि गांधाजोर बजरंगबली मंदिर से नवीन को-ऑपरेटिव जोड़ने वाली सड़क जर्जर हो गयी है. नाली सालों भर जाम रहता हैं.पुराना ट्रांसफाॅर्मर व जर्जर बिजली तार बदला जाये
लोगों ने कहा कि गांधाजोर में वर्षों पहले 200 केवी का ट्रांसफाॅर्मर लगा था, लेकिन लोड बढ़ गया है. इस कारण बिजली का वोल्टेज कम गया है. बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए डबल या 500 केवी का ट्रांसफाॅर्मर लगाने की जरूरत है. गांधाजोर नीचे टोला में बिजली का तार जर्जर हो गया है. जर्जर तार को बदलकर कवर्ड वायर लगाया जाए, ताकि जर्जर तार से कोई दुर्घटना ना हो. लोगों ने कहा कि चीराचास क्षेत्र में विभिन्न कॉलोनियों में गैस पाइपलाइन का विस्तार हो गया, लेकिन गांधाजोर और डेमूडीह क्षेत्र में अभी तक गैस पाइपलाइन नहीं बिछी है, संबंधित विभाग से आग्रह है कि जल्द से जल्द गैस पाइपलाइन बिछायी जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है