बोकारो, बोकारो जनरल अस्पताल बीजीएच के मर्चरी में रखा नक्सली बलदेव मांझी का शव उसके परिजन शुक्रवार को ले गये. इस दौरान परिजन ने किसी से बात नहीं की. नावाडीह थाना क्षेत्र के पेंक नारायणपुर कडरू खुट्टा का रहनेवाला बलदेव 16 जुलाई की सुबह गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा के जंगल में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में मारा गया था.
बुधवार की रात हुआ था पोस्टमार्टम
चास अनुमंडल अस्पताल में बुधवार की देर रात इनामी नक्सली कुंवर मांझी व बलदेव मांझी के शव का पोस्टमार्टम चास के अंचलाधिकारी दिवाकर दुबे की मौजूदगी में डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम ने किया था. बाद में दोनों शव बोकारो जनरल अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिये गये थे. कुंवर मांझी का शव उसके परिजन गुरुवार को ले गये थे. बताया जाता है कि बलदेव पहले अपराध के क्षेत्र में जाना नाम था. वह बाद में नक्सली संगठन से जुड़ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है