चास, चास प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख बेला देवी व संचालन बीडीओ प्रदीप कुमार ने किया. पंचायत में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा हुई. बीडीओ ने सभी विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया कि विकास कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जो भी कार्य पंचायत में चल रहे हैं उसको पंचायत प्रतिनिधि की मदद से जल्द से जल्द पूर्ण करे. प्रमुख बेला देवी ने कहा कि कई कार्य में प्रमुख और समिति सदस्य का सहमति नहीं ली जाती है. प्रखंड कार्यालय में बिना प्राक्कलन राशि तय किये पार्टीशन और विद्युतीकरण का कार्य किया गया जो बिल्कुल गलत है. इस संबंध में बीडीओ ने कहा कि हर कार्य नियम का पालन करते हुए किया जाता है. जो आरोप लगाया जा रहा है, वह बिल्कुल निराधार है.
पंचायत समिति सदस्यों को भी दी जाये ट्रेनिंग
समिति सदस्यों ने कहा कि सरकार की ओर से जिस प्रकार मुखिया को ट्रेनिंग दी जाती है, उसी प्रकार पंचायत समिति सदस्यों को भी दी जाये. कहा कि सरकार की ओर से लाभुकों को तीन महीना का राशन एक साथ दिया जा रहा है. राशन वितरण में कोई गड़बड़ी ना हो इस पर संबंधित पदाधिकारी ध्यान दे.बिजली समस्याओं का हो समाधान
उप प्रमुख मोहन कुमार चक्रवर्ती ने कहा कई जगह ट्रांसफॉर्मर बदलने को कहा गया, लेकिन अभी कुछ नहीं हुआ. रानीपोखर पंसस बबलू कुमार महतो ने कहा कि रानीपोखर भतुआ जलापूर्ति योजना छह साल में भी पूरा नहीं हुआ. एक ही पंचायत में दो तरह का बिजली आपूर्ति की जाती है. नयी बसी कॉलोनियों में फूदनीडीह फीडर से बेहतर बिजली आपूर्ति करायी जाती है. गांव को बिजली गणेशपुर फीडर से दी गयी है, जो ज्यादातर बाधित रहती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है