26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : ठेका श्रमिकों को सीएलसी पेमेंट नहीं करने की कोताही बर्दाश्त नहीं

Bokaro News : बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन ने धमन भट्टी प्रबंधन के साथ की वार्ता, मजदूरों के ज्वलंत मुद्दों पर हुई चर्चा.

बोकारो, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन ने धमन भट्टी प्रबंधन के साथ शुक्रवार को वार्ता की. मजदूरों के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गयी. प्रबंधन की ओर से आश्वासन दिया गया कि ठेका श्रमिकों को सीएलसी पेमेंट नहीं करने की कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी मिले, तो यूनियन जानकारी दें.

वार्ता में ये थे शामिल

वार्ता में धमन भट्टी के मुख्य महाप्रबंधक शौभिक राय, महाप्रबंधक जयंत जोरदार, महाप्रबंधक अशोक राय, महाप्रबंधक मैकेनिकल मानस सरकार, महाप्रबंधक इलेक्ट्रिकल विनय कुमार, महाप्रबंधक परिचालन श्याम सुंदर, कार्मिक विभाग से प्रियवर्थ, रोसलिन मिंस, इशिता जैन, सीडी के पदाधिकारी के अलावा बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष कमल रंजन दुबे, प्रभारी महामंत्री दीनानाथ पांडेय, उपाध्यक्ष रघुनाथ महतो, संयुक्त महामंत्री गोपाल ठाकुर, सहायक संयुक्त महामंत्री मिराज़ुद्दीन अंसारी, सचिव संतोष राय, संतोष कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

मालती लग्जरी सिटी से नाबालिग का रेस्क्यू

बोकारो, चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मालती लग्जरी सिटी में शुक्रवार को डीसी गठित जिला धावा दल ने बाल मजदूरी के मामले में रेस्क्यू अभियान चलाया. धावा दल में शामिल जिला बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड लाइन, सहयोगिनी सहित पुलिस बल ने 10 वर्षीय नाबालिग का रेस्क्यू किया. टीम का नेतृत्व बोकारो श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार शर्मा ने किया. रेस्क्यू के बाद नाबालिग को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया. समिति के आदेश पर नाबालिग की काउंसलिंग कर बालिका गृह धनबाद भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel