बोकारो, भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव को लेकर झारखंड सरकार ने सभी चिकित्सकों के अवकाश को रद्द कर दिया है. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने शनिवार को बोकारो परिसदन में पत्रकारों को बताया कि बोकारो सिविल सर्जन कार्यालय को किसी तरह का कोई नोटिफिकेशन मुख्यालय से प्राप्त नहीं हुआ है.
अस्पतालों में सभी तैयारी रखी गयी है
संभावित स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन के मॉक ड्रिल में स्वास्थ्य विभाग ने हर परिस्थिति के लिए तैयारी को दिखाया है. अस्पताल में सभी तैयारी रखी गयी है. सदर अस्पताल व रेड क्राॅस ब्लड बैंक की ओर से लगातार रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है. ताकि जरूरत पड़ने पर रक्त की परेशानी नहीं हो सके. सभी तरह की जीवन रक्षक दवाओं का स्टॉक रखा गया है. इमरजेंसी की स्थिति में बोकारो के चिकित्सक बाॅर्डर पर भी ड्यूटी देने के लिए तैयार हैं. इस दौरान सीएस डॉ प्रसाद के साथ डीपीएम दीपक कुमार व डीएएम अमित कुमार सिन्हा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है