28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित नहीं रहे : उपायुक्त

Bokaro News : कल्याण विभाग से संबंधित छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, अभियान चलाकर छात्रों का बैंक अकाउंट खोले, आधार बनाएं व उसे लिंक कराएं सुनिश्चित.

बोकारो, उपायुक्त के आवासीय कार्यालय में शनिवार को कल्याण विभाग से संबंधित छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. अध्यक्षता उपायुक्त अजय नाथ झा ने की. कहा कि प्री मैट्रिक-पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के सभी विद्यार्थियों का बैंक खाता, आधार कार्ड एवं एमपीसीआइ लिंकिंग सुनिश्चित करें. ताकि, कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना का लाभ पाने से वंचित नहीं रहे.

विशेष अभियान का करें आयोजन

उपायुक्त ने लीड बैंक मैनेजर, यूआइडी डीपीओ से समन्वय स्थापित कर विद्यालयों में विशेष अभियान चलाकर छूटे हुए विद्यार्थियों का बैंक खाता खोलने, आधार कार्ड बनाने व उसे बैंक खाते से आधार को लिंक और एनपीसीआइ मैपिंग कार्य को पूर्ण करने को कहा. उपायुक्त ने कहा कि छात्रवृत्ति जैसी योजनाएं छात्रों की शिक्षा को समर्थन देती हैं, यह जरूरी है कि सभी पात्र छात्रों को लाभ मिले. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय व निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों में से किसी एक छात्र को छात्रवृत्ति मंत्री के रूप में नामित करें. इससे विद्यालय के छात्रों को छात्रवृत्ति संबंधित जानकारी ससमय प्राप्त होगी. वह सुनिश्चित करेंगे कि विद्यालय का कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित नहीं होगा. साथ ही, यह विद्यालय स्तर पर जिम्मेदारी की भावना और जागरूकता दोनों को बढ़ाएगा.

छात्रवृत्ति शिकायत निवारण कोषांग का करें गठन

उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी एनएस कुजूर को जिला स्तर पर छात्रवृत्ति शिकायत निवारण कोषांग का गठन करने को कहा. इस कोषांग के माध्यम से छात्रवृत्ति से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या जैसे भुगतान लंबित, आवेदन त्रुटि, आधार लिंकिंग समस्या आदि का त्वरित समाधान किया जाएगा. उन्होंने कोषांग के लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर भी जारी करने को कहा, जिससे छात्र या अभिभावक सीधे कोषांग से संपर्क कर सकें.

शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति कवरेज की ओर बढ़े बोकारो

उपायुक्त ने कहा कि छात्रवृत्ति की योजनाएं केवल तकनीकी कार्रवाई नहीं, बल्कि शिक्षा के समावेशन का औजार हैं. उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कोई भी विद्यालय छात्र डेटा अपूर्ण नहीं छोड़ेगा. सभी विद्यालयों से छात्रवृत्ति संबंधित रिपोर्ट साप्ताहिक रूप से प्राप्त किया जाए. बोकारो जिला शत-प्रतिशत छात्रवृति कवरेज के लक्ष्य को पूरा करेगा. मौके पर जिला योजना पदाधिकारी राज शर्मा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिले में कार्यरत पीएमयू के सदस्य आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel