बोकारो, समय रहते दांतों की देखभाल ना करना, दांत खराब होने का प्रमुख कारण है. यह बातें दंत चिकित्सक डॉ ददन पांडे ने शनिवार को कही. मौका था डीएवी चार में आयोजित दंत चिकित्सा शिविर का. शिविर में 566 बच्चों के दांतों की जांच हुई. डॉ पांडे और टीम ने बच्चों को दांतों की देखभाल व उपचार का नि:शुल्क परामर्श दिया. चेकअप के दौरान चिकित्सकों ने स्कूली बच्चों का दंत परीक्षण किया.
दांतों की उचित देखभाल बचपन से हीं करना बहुत जरूरी : डॉ आयुषी सिन्हा
चिकित्सकों की टीम में डॉ आयुषी सिन्हा व सहयोगी मंगल पांडे शामिल थे. सभी ने बच्चों को ब्रश करने का सही तरीका सहित दांतों व मुख स्वास्थ्य से संबंधी जानकारी दी.नियमित अंतराल पर दंत चिकित्सक से समय-समय पर करायें दांत की जांच
विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार हम अपने शरीर के बाकी अंगों की जांच करवाते हैं, उसी प्रकार हमारे दांतों को भी नियमित अंतराल पर दंत चिकित्सक से समय-समय पर जांच करवानी चाहिए. श्री मिश्रा ने बच्चों को दो बार ब्रश करने और दांत में चिपकने वाली सामग्री नहीं खाने को कहा. मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है