बोकारो, बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) में औद्योगिक सुरक्षा और आपातकालीन स्थितियों में त्वरित व प्रभावी प्रतिक्रिया क्षमता को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गयी. इसके तहत अत्याधुनिक एरियल हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म फायर फाइटिंग वाहन का लोकार्पण शुक्रवार को बीएसएल निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने किया. उन्नत तकनीक से लैस इस वाहन की मदद से 42 मीटर की ऊंचाई तक राहत व बचाव कार्य किया जा सकता है, साथ हीं, इसमें 360 डिग्री में घूमने वाला बूम लगा है और सटीक पोजिशनिंग की सुविधा है.
आपात स्थिति में परिसंपत्तियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में सशक्त कदम
श्री तिवारी ने कहा कि यह अत्याधुनिक वाहन ना केवल संयंत्र की आपात प्रतिक्रिया प्रणाली को और अधिक दक्ष बनायेगा, बल्कि कर्मियों व संयंत्र परिसंपत्तियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में भी एक सशक्त कदम सिद्ध होगा. श्री तिवारी ने कहा कि यह वाहन विशेष रूप से बहु-मंजिला संरचनाओं में आग लगने या अन्य आपात स्थितियों में राहत व बचाव अभियानों के संचालन को सरल, सुरक्षित और प्रभावी बनाने में सक्षम है. श्री तिवारी अग्निशमन सेवा की टीम को बधाई दी.
अग्निशमन कार्यों के साथ जटिल रेस्क्यू ऑपरेशनों को संपन्न करने में सक्षम
एरियल हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म ऊंचाई पर अग्निशमन कार्यों के साथ-साथ जटिल रेस्क्यू ऑपरेशनों को कुशलता के साथ संपन्न करने में सक्षम है. सेल में अपनी तरह का यह पहला वाहन बीएसएल की सुरक्षा संरचना में एक महत्वपूर्ण संसाधन के रूप में जोड़ा गया है, जो संयंत्र में कर्मियों की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन क्षमता को और सुदृढ़ करेगा. कार्यक्रम का संचालन व समन्वयन अग्निशमन सेवा के सहायक महाप्रबंधक कुमार रजनीश ने किया.ये थे मौजूद
मौके पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, उप महानिरीक्षक (सीआइएसएफ) दिग्विजय कुमार सिंह, विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट व फायर विंग के डिप्टी कमांडेंट सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है