बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति (माध्यमिक) की बैठक हुई. माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों से संबंधित लंबित मामलों के निपटारे व समय पर प्रोन्नति सुनिश्चित करने को लेकर विचार किया गया. निर्णय लिया गया कि वैसे स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक, जिन्होंने वरीयताक्रम में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली है, उन्हें प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति दी जाएगी. समिति ने इस पर सहमति जतायी. वरीयता सूची जारी करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया.
कोई भी मामला ना रहे लंबित
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनिश्चित करें कि सभी पात्र शिक्षकों को एमएसीपी अथवा अन्य प्रोन्नति लाभ निर्धारित समय सीमा के भीतर मिले. स्पष्ट किया कि कोई भी मामला लंबित न रहे, इसके लिए सतत निगरानी रखी जाए.45 दिनों में अनिवार्य रूप से होगी बैठक
समिति ने निर्णय लिया कि शिक्षक संवर्ग से जुड़े मामलों के त्वरित समाधान के लिए हर 45 दिनों में एक बार समिति की बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाएगी.पारस्परिक स्थानांतरण के मामले को समिति ने दी स्वीकृति
उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय महुआटांड़, गोमिया में कार्यरत स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक ताहिर हुसैन की ओर से पारस्परिक स्थानांतरण के लिए किए गए ऑनलाइन आवेदन पर जिला शिक्षा स्थापना समिति (माध्यमिक) में विचार हुआ. आवेदन को संतोषजनक मानते हुए पारस्परिक स्थानांतरण की सहमति प्रदान की गयी.ये थे मौजूद
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला कल्याण पदाधिकारी एनएस कुजूर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है