24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : जैनामोड़ में तैलिक कल्याण समिति ने मनायी दानवीर भामाशाह की जयंती

Bokaro News : वक्ताओं ने कहा : युवा पीढ़ी को भामाशाह के आदर्शों का करना चाहिए अनुसरण, इस दौरान समिति का भी विस्तार किया गया.

जैनामोड़. जैनामोड़ स्थित भामाशाह धर्मशाला में बोकारो तैलिक कल्याण समिति की ओर से मंगलवार को दानवीर भामाशाह की जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता अध्यक्ष विनेश कुमार नायक व संचालक महामंत्री किशुन नायक ने किया. मुख्य अतिथि निवर्तमान 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक ने कहा कि दानवीर भामाशाह तेली-साहू परिवार में जन्मे और राणा सांगा के शासन में अपनी सेवाएं दी थी. महाराणा प्रताप के मुगलों से युद्ध में परास्त हो जाने के बाद अपनी मोटी संपत्ति उन्होंने दान में दे दी थी. वहीं अध्यक्ष ने कहा कि तैलिक समाज की एकजुटता की सराहना करते हुए कहा कि यहां की ऊर्जा और उत्साह से एक अनूठी अनुभूति हो रही है. उन्होंने युवा पीढ़ी को भामाशाह के आदर्शों का अनुसरण करने की प्रेरणा भी दी. पूर्व अध्यक्ष सहदेव साव हावलाल गोराई रेशमलाल नायक ने भी अपने विचार दिये.

इन्हें दी गयी जिम्मेदारी

इस दौरान समिति का विस्तार किया गया. प्रधान महासचिव किशोर नायक, प्रेमलाल साहू व महासचिव दुलाल नायक, आनंद नायक को बनाया गया. इसके अलावा खगेंद्रनाथ साहू को सचिव व जीत लाल महतो, अवधेश नायक, प्रदीप गोराई काशी साव, अजय नायक को उपाध्यक्ष बनाया गया. परमेश्वर नायक, विमल नायक को प्रवक्ता, ज्योति प्रसाद को कोषाध्यक्ष प्रदीप साव व अनुज नायक को संगठन मंत्री बनाये गये. ललपनिया मंडल प्रभारी महेंद्र कुमार साव, बेरमो अनुमंडल संयोजक संतोष नायक के अलावा राजेश साव श्याम कुमार नायक, डॉ पी आर महतो, धीरेंद्र नाथ साव, मनोहर नायक को कार्यकारी सदस्य बनाया गया.

ये थे मौजूद

मौके पर महेंद्र कुमार नायक, बुधु नायक, लक्ष्मी देवी, वीणा देवी, सरोज देवी, कांति देवी, राजपाल नायक, वासुदेव नायक, बैजनाथ गोराई, सत्येंद्र कुमार साहू, सूर्यकांत गुप्ता ,राजेश साव, निताई साव, मनोज कुमार नायक आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel