बोकारो, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को सेक्टर चार स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर में बीएसएल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी, अधिकारियों व योग प्रशिक्षक ने कार्यक्रम की शुरुआत की. श्री तिवारी ने कहा कि योग एक संपूर्ण विज्ञान व कला से संबंधित अनुशासन है, जो ना केवल शारीरिक व्यायाम तक सीमित है, बल्कि आध्यात्मिक और मानसिक पहलुओं पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. नियमित योग शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने, तनाव कम करने व जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करता है.
विभिन्न आसन का कराया अभ्यास
योग केंद्र के प्रशिक्षक कृष्ण बंधु मिश्रा ने सभी को विभिन्न प्रकार के आसनों का अभ्यास कराया. कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (संकार्य) चित्त रंजन महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधान) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, बोकारो जनरल हॉस्पिटल के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीबी करुणामय व बोकारो इस्पात संयंत्र के वरीय अधिशासी, कर्मचारी सहित उनके परिवार जनों के साथ स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है