22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News: बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दो जख्मी

Bokaro News: निर्माणाधीन कसमार-बरलांगा मुख्य पथ पर हुई घटना, मृतक और जख्मी युवक हैं चौड़ा गांव के निवासी

कसमार, कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरहुलसूदी पंचायत के चौड़ा गांव में गुरुवार की देर शाम को निर्माणाधीन कसमार-बरलांगा मुख्य पथ पर सड़क हादसे में चौड़ा निवासी तनु करमाली के पुत्र अमरेश करमाली (28 वर्ष) की मौत हो गयी. दो अन्य जख्मी हो गये. दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में यह हादसा हुआ है. दोनों घायल बाइक सवार भी चौड़ा गांव के निवासी हैं.

जानकारी के अनुसार चौड़ा के मांझडीह टोला निवासी अमरेश करमाली अपनी बाइक से पिरगुल चौक से चौड़ा अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान चौड़ा मध्य विद्यालय के निकट चौड़ा से पिरगुल चौक आ रहे जितेंद्र मुर्मू की बाइक के साथ उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गयी. घटना में अमरेश करमाली और जितेंद्र मुर्मू (27 वर्ष) के अलावा जितेंद्र की बाइक पर सवार बाबूलाल किस्कू (19 वर्ष) पूरी तरह से जख्मी होकर सड़क पर गिर गये. ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अमरेश करमाली को मृत घोषित कर दिया.

सिर पर लगी थी गंभीर चोट

बताया जाता है कि अमरेश ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. उसके सिर पर गंभीर चोट लगी थी. इसके अलावा जितेंद्र के सिर पर भी चोट लगी है और उसकी स्थिति भी गंभीर बतायी गयी है. दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, बोकारी भेज दिया गया है. इधर, इस घटना को लेकर चौड़ा गांव में मातम पसर गया है. पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, चौड़ा निवासी राष्ट्रीय तीरंदाज करण कुमार कर्मकार, मुखिया सरिता देवी व आजसू के प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र नाथ महतो आदि ने इस घटना पर गहरा शोक जताया है.

एक साल पहले बेंगलुरू से लौटा था मृतक

मृतक अमरेश करमाली बेंगलुरु में मजदूरी करता था. करीब एक साल बाद भगता पर्व के अवसर पर वह दो सप्ताह पहले गांव आया था. मृतक विवाहित है और उसकी तीन संतान है. उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel