बोकारो, शिव शंकर को जिसने पूजा, उसका ही उद्धार हुआ, अंत काल को भवसागर में, उसका बेड़ा पार हुआ…सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बंदे ये शुभ काम… सावन माह के पहली सोमवार पर स्टील सिटी बोकारो शिव के रंग में रंग गयी. हर तरफ भगवान शिव के जयकारों की गूंज सुनाई देती रही. गरगा व दामोदर नदी में भक्त स्नान कर जल लेकर शिवालय पहुंचे. शिव मंदिरों में कतार लगी रही. देर शाम तक शिवालयों में जलाभिषेक होता रहा. शिव मंदिरों में इस अवसर को लेकर विशेष तैयारियां की गयी थीं.
अल सुबह बोलबम के नारों के साथ कांवरिया ड्रेस में श्रद्धालु निकले
बोकारो, चास, चंदनकियारी, पेटरवार, जैनामोड़, पिंड्राजोरा, कसमार, तलगड़िया, बालीडीह सहित अन्य स्थानों पर भी विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालु भक्तों ने व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और बेलपत्र चढ़ाया. प्रथम सोमवारी को ले शिवालयों की साफ-सफाई व मंदिरों में साज-सज्जा भी की गयी. पूजा-अर्चना करने की तैयारी श्रद्धालुओं ने रविवार रात से ही शुरू कर दी थी. अल सुबह चार बजे से ही बोलबम के नारों के साथ कांवरिया ड्रेस में श्रद्धालु अपने-अपने गंतव्य शिवालयों की ओर निकल पड़े. विभिन्न शिवालयों में लोगों ने भगवान शंकर का जलाभिषेक किया. महिला श्रद्धालुओं में खासा ही उत्साह दिखा.शिवालयों में दिखा आस्था, भक्ति और श्रद्धा का अनूठा संगम
आस्था, भक्ति और श्रद्धा का अनूठा संगम सोमवार को जिले भर के शिवालयों में देखने को मिला. शहर से लेकर गांव तक शिवभक्तों में उत्साह चरम पर था. शिव मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों, बेलपत्रों और धार्मिक झंडों से सजाया गया. मंदिर प्रबंध समितियों ने पूजा-अर्चना, रुद्राभिषेक और भंडारे की विस्तृत व्यवस्था की है. ‘बोल बम के जयघोष से पूरा इलाका गुंजायमान रहा. इधर बाजारों में भी रौनक रही. पूजा सामग्री, रुद्राक्ष, बेलपत्र, फूल-माला व सफेद वस्त्रों की खूब खरीदारी हुई. श्रीराम मंदिर-सेक्टर वन, ओंकारेश्वर नाथ मंदिर-सेक्टर 12, नवनाथ मंदिर-सेक्टर नौ, भूतनाथ मंदिर-चास सहित शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है