25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : समाज को बढ़ाने के लिए एकजुट होकर करें कार्य

Bokaro News : बोकारो जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2025-27 की कार्यकारिणी का पदभार व शपथ ग्रहण समारोह का आयाेजन.

चास, बोकारो जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2025 -27 की नवगठित कार्यकारिणी का पदभार व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बुधवार को चास मारवाड़ी पंचायत भवन में किया गया. अध्यक्षता मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष बिनोद गर्ग व संचालन महासचिव जय प्रकाश तापड़िया ने किया. मुख्य अतिथि बीसीसीएल के मुख्य प्रबंध निदेशक मनोज कुमार अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल व अग्रवाल कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल अग्रवाल उपस्थित थे. इन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शपथ दिलायी. मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने नवगठित कार्यकारिणी सदस्य व अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि सभी सदस्य एकजुट होकर कार्य करें व समाज को आगे ले जायें. मारवाड़ी सम्मेलन बोकारो की ओर से बेहतर कार्य किया जा रहा और आगे भी सामाजिक कार्य कर अगल पहचान बनाने की दिशा में कार्य करें.

सम्मेलन से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने पर होगा जोर : बिनोद गर्ग

अध्यक्ष बिनोद गर्ग ने कहा कि समाज के अभिभावक और पूर्व पदाधिकारी के दिशा निर्देश में कार्य करेंगे. सम्मेलन से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाएगा, ताकि भविष्य में सभी सामाजिक कार्य सहजता पूर्वक संपन्न हो सके. इस दौरान उपस्थित सभी अतिथि व समाज के लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

कार्यकारिणी का गठन

बोकारो जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ने सदस्यों के नाम की घोषणा की व सभी को शपथ दिलायी. ओम प्रकाश राजोरिया, ज्ञान चंद्र शर्मा, डॉक्टर रतन केजरीवाल को संरक्षक, जयप्रकाश तापड़िया को महामंत्री, अनूप कुमार सुद्रानिया को कोषाध्यक्ष, हनुमान प्रसाद अग्रवाल को वरीय उपाध्यक्ष, सुरेश बंसल, सुरेंद्र जैन, शशिकांत सिंघला व प्रमोद कुमार लाठ को उपाध्यक्ष, नरेश को प्रवक्ता, प्रेम राज गोयल, नरेश अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, मनोज मानकसिया को सह सचिव, सुरेश बुधिया को संगठन मंत्री, सुधा पीपुरिया को संस्कृति एवं महिला सम्मान तथा अनूप अग्रवाल और राज केजरीवाल को मीडिया प्रभारी को बनाया गया. कार्यक्रम में बेरमो, पेटरवार, जैनामोड़, बोकारो एवं चास के सभी शाखाओं के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel