26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : हमारा गांव-हमारे लोग अभियान को बनायें सफल : उपायुक्त

Bokaro News : अभियान को सफल बनाने के लिए वीडियो संवाद से बीडीओ-सीओ के साथ की बैठक, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने क्रमवार अभियान के उद्देश्य, कार्य व विभिन्न प्रपत्रों में रिपोर्टिंग के संबंध में बताया.

बोकारो, उपायुक्त अजय नाथ झा ने जिले में हमारा गांव-हमारे लोग अभियान को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), अंचल अधिकारी (सीओ) व प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो संवाद के माध्यम से बैठक की. उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने क्रमवार अभियान के उद्देश्य, कार्य व विभिन्न प्रपत्रों में रिपोर्टिंग के संबंध में बताया. उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को पंचायत स्तर पर भ्रमण सुनिश्चित करना है. अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता से सीधा संवाद स्थापित करना एवं सरकारी योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन की जांच करना है.

सभी पंचायतों का होगा चरणबद्ध निरीक्षण

उपायुक्त ने बताया कि चार से पांच माह के भीतर जिले की सभी पंचायतों का भ्रमण कर रिपोर्ट तैयार करना है. इसके तहत अधिकारियों को स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी/पीएचसी), आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, छात्रावास, पेयजल, शौचालय, जनवितरण प्रणाली समेत अन्य बुनियादी सेवाओं की स्थिति का भौतिक निरीक्षण करना जरूरी होगा. भ्रमण के दौरान संबंधित पदाधिकारी आम ग्रामीणों से सीधे संवाद करेंगे. समस्याओं को सुनेंगे और उचित समाधान सुनिश्चित करेंगे. इस दौरान जिन योजनाओं का लाभ लाभुकों तक नहीं पहुंचा है, उसकी पहचान कर त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई करेंगे.

निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित करना अनिवार्य

उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि भ्रमण के उपरांत निर्धारित प्रपत्रों में प्रतिवेदन जिला प्रशासन को समर्पित करेंगे, ताकि पंचायत स्तर पर समस्याओं की पहचान कर उसका समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जा सके. निरीक्षण प्रतिवेदन सोमवार तक पीएमयू सेल को समर्पित करेंगे, पीएमयू सेल समेकित रिपोर्ट उप विकास आयुक्त को प्रत्येक सप्ताह के बुधवार तक सुनिश्चित करेंगे.

उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारियों को निरीक्षण क्रम में विजिटर पंजी में अपना त्वरित टिप्पणी जरूर अंकित करेंगे. ताकि, भविष्य को कोई दूसरा पदाधिकारी निरीक्षण को जाएं, तो वह भी सही मूल्यांकन कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel