26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : हंगामेदार रही पंचायत समिति की मासिक बैठक

Bokaro News : चंदनकियारी प्रखंड सभागार में हुई बैठक में लिये गये कई प्रस्ताव, मुखिया पर विकास योजनाओं में गड़बड़ी का आरोप.

चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक हंगामेदार रही. अध्यक्षता प्रमुख निवारण सिंह चौधरी ने की. बैठक में कई प्रस्ताव लिये गये साथ ही चंदनकियारी में विकास की गति को तेज करने को लेकर चर्चा की गयी. पंचायत समिति सदस्य नीतीश शेखर ने महाल पूर्वी पंचायत में मुखिया पर विकास योजनाओं में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. इस पर बीडीओ अजय कुमार वर्मा व श्री शेखर के बीच नोकझोंक हुई. पंसस मुखिया पर करवाई पर अड़े थे. इसके बाद सदन का बहिष्कार करते बाहर निकल गए. वहीं प्रमुख ने जांच टीम बनाकर जांच करने का आश्वासन दिया.

मुखिया व समिति सदस्यों के बीच आपसी समन्वय से ही विकास संभव : बीडीओ

बीडीओ ने बताया कि मुखिया व समिति सदस्यों के बीच आपसी समन्वय से ही विकास संभव हैं. इसके पूर्व पंचायत समिति का स्थाई समिति नहीं होने पर भी नाराजगी जाहिर की. कहा कि चुनाव हुए साढ़े तीन साल हो गये, लेकिन अभी तक स्थायी समिति का गठन नहीं हुआ. इसपर बीडीओ ने आश्वासन दिया की अगली बैठक होने से पहले स्थायी समिति का गठन किया जायेगा. बैठक में पोलकिरी पंचायत समिति द्वारा बीआरसी में बच्चों के आधार बनवाने के लिए 500 से 600 रुपये वसूली का आरोप लगाया. पैक्स द्वारा धान बीज वितरण की जानकारी मांगी गयी, जिसपर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सीताराम चौधरी ने बताया कि चंद्रा पैक्स को नोडल सेंटर बनाया गया हैं. बाकी साबड़ा एवं झालबरदा पैक्स ने डिमांड नहीं देने के कारण बीज वितरण नही किया जा रहा हैं. इसपर समिति सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए पैक्स पर लापरवाही का आरोप लगाया. बीडीओ ने बैठक में रोजगार सेवक, पंचायत सचिव व राजस्व कर्मचारियों को पंचायत सचिवालय में नियमित रूप से बैठने का निर्देश दिया. उन्होंने सचिवालय से ही बायोमीट्रिक उपस्थिति बनाने का निर्देश दिया. इसके अलावा प्रमुख ने चावल की कालाबाजारी रोकने का निर्देश दिया. कहा कि आपूर्ति विभाग द्वारा तीन माह का खाद्यान्न एक मुश्त देने का प्रस्ताव हैं. सभी प्रखंड में वितरण हो चुका हैं, पर चंदनकियारी में अगस्त का खाद्यान्न नहीं दिया गया हैं. जो घोर अवहेलना हैं. प्रमुख ने डीएसडी द्वारा खाद्यान्न दुकानों तक पंहुचाने के बाद दुकानदारों से पैसा वसूली करने का आरोप लगाया.

वहीं बैठक में आवास योजना के अलावा अन्य कई विभागों का समीक्षा के बाद प्रस्ताव लिये गये. बैठक में अंचलाधिकारी रवि कुमार आनंद, उप प्रमुख पद्दमा देवी के अलावा कई मुखिया व समिति सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel