चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड सभागार में मंगलवार त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख निवारण सिंह चौधरी ने की. प्रमुख ने कहा कि अगर सरकार 15 दिनों के अंदर 15 वीं वित्त वर्ष का फंड रिलीज नहीं करती है, तो त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को अब तक मानदेय भत्ता भुगतान नहीं किया है. 15वीं वित्त आयोग के मद की 2024-25 व 2025-26 की राशि नहीं दी गयी है.
माॅनसून सत्र में विधानसभा का किया जाएगा घेराव
प्रमुख ने कहा कि पंचायतीराज विभाग की ओर से 15 दिनों के भीतर मानदेय भत्ता सहित वित्त आयोग से संबंधित राशि का भुगतान किए जाने का आश्वासन दिया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि तय समय सीमा के भीतर सभी लंबित राशि का भुगतान नहीं होता है, तो प्रतिनिधि वर्ग राज्यव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. माॅनसून सत्र में विधानसभा घेराव किया जाएगा. बैठक में जिप सदस्य उत्तम कुमार दास, संतोष रवानी, हाशिम अंसारी, मंटूलाल महतो, अनवर अंसारी, शीतल सिंह, नितेश शेखर समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है