26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : अभिभावकों की साझेदारी विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए हितप्रद

Bokaro News : चिन्मय विद्यालय में शिक्षकों के सतत विकास के लिए ‘शिक्षण पर अभिभावकों को शिक्षा’ विषय पर कार्यशाला आयोजित.

बोकारो, चिन्मय विद्यालय बोकारो में शनिवार को शिक्षकों के सतत विकास के लिए ‘शिक्षण पर अभिभावकों को शिक्षा’ विषय पर सीबीएसइ की ओर से शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि कार्यशाला से शिक्षक नयी नीति, कौशल व कला से अवगत होते हैं. कार्यशाला शिक्षकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी.

रिसोर्स कंचन सिंह व सोनी कुमारी ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती. बताया कि किस प्रकार राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2023 व राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की बारीकियां, शिक्षा व समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप हैं. कैसे विद्यालयी शिक्षा में अभिभावकों की साझेदारी विद्यार्थी के समग्र विकास के लिए हितप्रद है. आज की शिक्षा पद्धति, केवल एक शिक्षक और विद्यार्थी के बीच की बात नहीं है, इसमें अभिभावकों की भी बराबर साझेदारी होती है. एक अभिभावक अपने बच्चे को विद्यालय में पांच से छह: घंटे के लिए शिक्षा प्राप्त करने के लिये भेजते हैं. उनकी महत्वाकांक्षा विद्यालय से ज्यादा होती है. प्रतिभागी शिक्षकों ने लघु नाटिका की प्रस्तुति दी. विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी मुख्य रूप से शामिल हुए. धन्यवाद ज्ञापन हेडमास्टर गोपाल चंद्र मुंशी व संचालन सोनाली गुप्ता ने किया.

ये थे मौजूद

मौके पर उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार, हेडमास्टर गोपाल चंद्र मुंशी, अकादमिक पर्यवेक्षक (माध्यमिक) राहुल रॉय, रणधीर नारायण, रण विजय ओझा, एस वोहरा, अंजनी, रजनीश चौधरी व पंचानंद शर्मा व शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel