पेटरवार, पेटरवार के एक युवक की मौत 12 जून को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हो गयी. जिसका अंतिम संस्कार शनिवार को कोल्हापुर में ही कर दिया गया. इस मामले में कोल्हापुर पुलिस ने यूडी कांड दर्ज कर लिया है. बताया कि उसकी स्वाभाविक मौत हुई है या हत्या की गयी है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकता है.
12 वर्षाें से सेटरिंग का काम कर रहा था बंटी प्रसाद गुप्ता
बताया जाता है कि पेटरवार के कांदू टोला निवासी मदन प्रसाद का अविवाहित पुत्र बंटी प्रसाद गुप्ता (30 वर्ष) कोल्हापुर में एक ठेकेदार के अंदर रहकर सरिया सेटरिंग का काम विगत 12 वर्षों से कर रहा था और अचानक 12 जून को उसकी मौत की खबर मृतक के परिजनों को दी गयी. यह खबर सुनकर पूरा परिवार दुःख में डूब गया. उसकी मौत कैसे हुई यह बात मृतक के परिजनों को सही जानकारी नहीं मिल पायी है. इस संदर्भ में कोई बताने को तैयार नही. संदेहास्पद मौत पर मृतक युवक के पिता मदन प्रसाद ने हत्या करने की संदेह व्यक्त किया है.
तलगड़िया के युवक की तबीयत बिगड़ने से तमिलनाडु में मौत
तलगड़िया, सियालजोरी थाना के देवग्राम पंचायत अंतर्गत ऊपरबंधा निवासी सुधीर रजवार के पुत्र जानिक रजवार (40 वर्ष) की मौत तमिलनाडु में हो गयी. वह मजदूरी करने गया था. घटना के संबंध में बताया जा रहा कि जानिक कुछ वर्षों से वहीं कार्य करता था. तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गयी. जानिक रजवार के तीन छोटे बच्चे हैं. घटना से परिवार व गांव में मातम का माहौल है. स्वजन तमिलनाडु पुलिस से संपर्क कर शव को घर लाने का प्रयास कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है