चास, चास नगर निगम के वार्ड छह स्थित पिंडर गोडिया व सोलागीडीह के लोगों ने गुरुवार को सड़क व नाली निर्माण की मांग को लेकर पेयजलापूर्ति के पाइपलाइन का विस्तार कार्य रोक दिया. स्थानीय निवासी मुस्लिम अंसारी, रियाज परिंदा, हारु झरियात सहित अन्य ने कहा कि पहले पाइपलाइन बिछाने के दौरान जगह-जगह सड़क को काटा गया था, लेकिन एजेंसी द्वारा सही तरीके से मरम्मत नहीं की गयी. इस कारण सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी. बारिश में जगह-जगह जलजमाव हो जा रहा है. लोगों को आवागमन करने में बहुत परेशानी हो रही है. लोग नाली निर्माण की मांग भी कर रहे थे.
नगर निगम के अधिकारियों ने लिया मामले की जानकारी
सूचना मिलने पर निगम के सहायक नगर आयुक्त जयपाल सिंह, चीराचास थाना प्रभारी चंदन दुबे व जुसको के पदाधिकारी पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर रोड व नाली की समस्या को देखा. सहायक नगर आयुक्त के निर्देश पर स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार से मिलकर सभी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. वार्ता के दौरान अपर नगर आयुक्त ने जल्द सड़क व नाली निर्माण कराने का आश्वासन दिया. कहा कि फिलहाल सड़क की मरम्मत करायी जायेगी, जिससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी ना हो. इसके बाद पाइपलाइन का विस्तार कार्य शुरू हुआ. मौके पर मुस्लिम अंसारी, इमामुद्दीन अंसारी, मून भाई, गुलाम साबरी, गुलाम नबी, निसार अहमद अंसारी, इद बाबू अंसारी, हैदर, हाजी इरफान अंसारी, हारु झरियात, हाशिम अंसारी, बदरे आलम, उस्मान अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है