कसमार, जिलास्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अंडर 15 में चैंपियन बनकर लौटी पीएमश्री प्लस टू उच्च विद्यालय, कसमार की टीम का मंगलवार को विद्यालय परिवार ने स्वागत किया. प्रधानाध्यापक व सभी शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मचारियों ने विद्यालय की विजयी टीम की प्रशंसा की व प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं.
दी गयी कई जानकारियां
इधर, विद्यालय में आयोजित सात दिवसीय भाषा कैंप के चौथे दिन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ रणजीत कुमार झा एवं शिक्षिका सुशीला कुमारी ने विविध प्रकार के व्यंजन, फल-फूल, खाद्य सामग्री, मशाले आदि के बारे में संस्कृत भाषा में विस्तार से बताया. जबकि, नशामुक्ति अभियान के तहत विद्यालय के शिक्षकों ने पदयात्रा कर जनमानस को मद्यपान, नशापान, मादक द्रव्यों आदि के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया. विद्यालय में सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी पुस्तकों का वितरण भी हुआ. इसके अलावा मंगलवार को इको क्लब की मासिक बैठक भी हुई.
ये थे मौजूद
विविध कार्यक्रमों में प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ रणजीत कुमार झा, रामबाबू शुक्ल, डॉ अवनीश कुमार झा, अशोक कुमार रजवार, महाकांत झा, धनंजय कुमार, सीमा ठाकुर,सुमन कुमारी, कैलाश कुमार, नजरूल इस्लाम,अजय कुमार दुबे, रितेश कुमार महथा, सुजाता कुमारी, सीमा कुमारी, परमेश्वर बेसरा, अमित कुमार,कुमार राजेश, दिनेश कुमार महतो, लवली, प्रेम, रविता, ज्योति आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है