30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस-प्रशासन की नजर : उपायुक्त

Bokaro News : बकरीद को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक, पूर्व की घटनाओं में संलिप्त रहनेवालों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने, वाट्सएप ग्रुप व अन्य सोशल मीडिया पर नजर रखने का दिया निर्देश.

बोकारो, समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह की अध्यक्षता में इद -उल-जुहा (बकरीद) पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. डीसी व एसपी ने क्रमवार सभी क्षेत्रों के थाना प्रभारियों, बीडीओ व सीओ से उनके-उनके प्रखंड के संवेदनशील क्षेत्रों की समीक्षा की. प्रखंड-थाना स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई या नहीं की जानकारी ली. इस पर सभी संबंधित पदाधिकारियों ने शांति समिति की बैठक समाज के सभी वर्गों, पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में होने की बात कहीं. उपायुक्त ने सभी प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारियों, बीडीओ, सीओ-थाना प्रभारियों को सुनिश्चित करने को कहा कि आम लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ें. कहा कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस-प्रशासन की नजर रहेगी.

उपायुक्त ने कहा कि सभी बीडीओ, सीओ- थाना प्रभारी नमाज स्थल, कुर्बानी व अन्य कार्यक्रमों में सौहार्द बना रहें, इसे सुनिश्चित करेंगे. जरूरतनुसार पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त करेंगे, नियमित पुलिस पेट्रोलिंग भी करेंगे. साइबर सेल को वाट्सएप एवं सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर सक्रिय रहने, उनकी निगरानी का निर्देश दिया. इससे पहले डीसी व एसपी ने सभी थाना प्रभारियों, पुलिस निरीक्षकों, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को नेटवर्किंग मजबूत रखने और संवेदनशील इलाकों के सूचना तंत्र को सक्रिय करने को कहा. स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, विभिन्न वर्गों के बुजुर्ग- महत्वपूर्ण लोगों से भी संपर्क में रहने और आवश्यकतानुसार सीसीटीवी, ड्रोन कैमरे से निगरानी करना सुनिश्चित करने को कहा. द्वय पदाधिकारियों ने क्रमवार पूर्व में हुए विवाद आदि के संबंध में जानकारी ली. उन स्थानों पर विशेष चौकसी बरतने को कहा. पूर्व में थाना क्षेत्रों में जहां-जहां किसी तरह की कोई सांप्रदायिक घटना हुई है या वर्तमान में किसी बात को लेकर तनाव है, संबंधित असामाजिक तत्वों, नामजद आरोपितों पर धारा 126 व अन्य के तहत कार्रवाई करने को कहा

संवेदनशील क्षेत्रों में थाना प्रभारी निकालें फ्लैग मार्च : एसपी

एसपी ने संयुक्त जारी निर्देश को अच्छी तरह पढ़ लेने व निर्देशों का अनुपालन करने को कहा. उन्होंने अनुमंडल स्तर पर क्यूआर टीम गठित करने, थानों में पुलिस बल प्रतिनियुक्ति की बात कहीं. क्षेत्र में बीडीओ, सीओ-थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी एक टीम की तरह काम करेंगे. जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से लगातार संपर्क में रहेंगे. किसी भी तरह की सूचना को तुरंत साझा करेंगे. संवेदनशील क्षेत्रों में थाना प्रभारियों को फ्लैग मार्च निकालने को कहा.

आदेश की अवहेलना करनेवालों पर हो त्वरित कार्रवाई

इससे पूर्व अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ ने आमजनों द्वारा प्राप्त किसी भी संवेदनशील सूचना, छोटी सूचना की अवहेलना नहीं करते हुए उस पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा. मौके पर विशेष शाखा द्वारा चिन्हित संवेदनशील स्थानों -सुझावों से भी सभी थाना प्रभारियों, बीडीओ व सीओ को अवगत कराया गया.

ये थे मौजूद

मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता, सीटी डीएसपी आलोक रंजन, चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, उपाधीक्षक सदर अस्पताल बोकारो डॉ अरविंद कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel