बोकारो, कैंप दो एसपी कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता एसपी हरविंदर सिंह ने की. कहा कि क्राइम कंट्रोल करने के लिए सजगता के साथ पुलिस अधिकारी कार्य करें. हर हाल में अपराधी व अपराध पर नियंत्रण पाये. अवैध कोयला, बालू चोरी, पत्थर तस्करी के विरुद्ध लगातार छापेमारी करे. शिथिलता बरतनेवाले पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. लंबित कांडों का जल्द अनुसंधान कर निष्पादित करे. पासपोर्ट सेवा के तहत आनेवाले वेरिफिकेशन को लंबित नहीं रखे. कांड में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें. मादक द्रव्य व अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी करें. लंबित वारंट व कुर्की का निष्पादन भी जल्द करें. साइबर अपराध पर साइबर सेल के सहयोग से लगाम लगाने का हर संभव प्रयास करें. महिला अपराध, लंबित चरित्र प्रमाण-पत्र, आयोग व न्यायालय से संबंधित मामलों का युद्ध स्तर पर निष्पादन करे. नक्सल क्षेत्र से मिलनेवाली सूचना पर गंभीर रहें.
मुख्यालय डीएसपी व बालीडीह इंस्पेक्टर की टीम सम्मानित
बालीडीह इंस्पेक्टर सहित सात लोगों को एसपी ने बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया. एसपी श्री सिंह ने साइबर थाना द्वारा एक बड़े मामले का उद्भेदन करने पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता एंड टीम को बधाई दी. श्री गुप्ता के नेतृत्व में बोकारो निवासी एक व्यापारी से साइबर ठगी के मामले की जांच की गयी थी. इसमें इंदौर से साइबर क्राइम से जुड़े चार अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी थी. साथ ही अभियुक्तों से 14 लाख बरामद किया गया था. वहीं बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने बालीडीह क्षेत्र में एक डकैती के मामले का उद्भेदन कर अंतरप्रांतीय गिरोह का उद्भेदन किया था. जांच के बाद कई मामलों को निपटाया गया.ये थे मौजूद
मौके पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, यातायात डीएसपी विद्या शंकर, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, सीसीआर डीएसपी डॉ शकिल आबिद शम्स, सार्जेंट मेजर वन प्रणव कुमार, सार्जेट मेजर टू जॉय प्रभाकर लकड़ा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है