चास, चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदनकियारी रोड भवानीपुर साइड में सोमवार को न्यायालय के आदेश पर डुगडुगी बजा कर पांच वारंटियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया. दोपहर को एसआइ मनीष कुमार भवानीपुर पहुंचे. वारंटी राजेंद्र महतो, रूपेश महतो, माथुर चंद्र महतो, बद्रीनाथ महतो व शंकर प्रसाद महतो के घर पर इश्तेहार चिपकाया.
एसआइ श्री कुमार ने बताया कि 2024 में कविता बनर्जी ने चास मु थाना में आवेदन देकर जमीन के कागजात में जालसाजी कर जमीन बेचने का आरोप लगाया था. इसके बाद कुल आठ लोगों पर केस दर्ज किया गया है. कुछ माह पूर्व भवानीपुर निवासी वारंटी अशोक महतो को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा है. सोमवार को पांच वारंटी के घर पर उनके परिजन व स्थानीय लोगों के सामने इश्तेहार चिपकाया गया.पेटरवार : 8000 केजी जावा महुआ व 450 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त
बोकारो, सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो उमा शंकर सिंह के मार्गदर्शन व निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने सोमवार को पेटरवार थाना के अंगवाली गांव स्थित नदी किनारे अवैध शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी की. उत्पाद टीम ने 8,000 केजी जावा महुआ शराब व 450 लीटर तैयार महुआ शराब को जब्त किया. साथ ही तैयार जावा महुआ को नष्ट किया. संलिप्त अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद सदर-सह-बेरमो क्षेत्र विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास, पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा व दलबल उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है