23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News: प्रभात फेरी निकाल मलेरिया से बचाव को लेकर किया जागरूक

Bokaro News: विश्व मलेरिया दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार व उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी पेटरवार के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गयी प्रभात फेरी

पेटरवार. विश्व मलेरिया दिवस पर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी पेटरवार के संयुक्त तत्वावधान में प्रभात फेरी निकाल कर मलेरिया से बचाव के लिये जागरूक किया गया. प्रखंड के उत्तासारा पंचायत भवन में भी ग्राम सभा का आयोजन कर मलेरिया से बचाव पर उपस्थित ग्रामीण व सहियाओं को जानकारी दी गयी.

घर के आसपास साफ-सफाई रखने की अपील

मलेरिया पर्यवेक्षक विजय रजक ने बताया कि मलेरिया से बचाव के लिए अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखें, हमेशा मच्छरदानी का उपयोग करें. पानी उबाल कर पीने तथा बुखार आने पर नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर मुफ्त में जांच व उपचार करवाने की नसीहत दी. इस समारोह में मुख्य रूप से विद्यालय के शिक्षक व छात्र छात्राएं एमपीडब्ल्यू ज्ञानी प्रसाद महतो, बीटीटी सुनीत देवी, सहिया साथी सरिता देवी एवं उक्त पंचायत के सभी सहिया उपस्थित थे.

श्मशान घाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

पेटरवार, पेटरवार प्रखंड के बुंडू पंचायत की मुखिया निहारिका सुकृति ने ग्रामीणों के आग्रह पर अपने निजी मद की राशि से बुंडू पंचायत के अंबागढ़ा स्थित श्मशान घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान श्मशान घाट पर यत्र-तत्र फैले कचरे को जेसीबी लगा कर साफ-सफाई करवायी गयी. ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से श्मशान घाट में शवों को जलाने के बाद बचे अवशेषों के इकठ्ठा होने के कारण वर्तमान में शव जलाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. अब परेशानी नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel