बोकारो, श्री श्री जन्माष्टमी पूजा समिति सेक्टर 12 के अध्यक्ष शिव शंकर सिंह (72 वर्ष) का उनके पैतृक गांव भोजपुर जिले के उतरदाहा में शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया. वह भोजपुरी परिवार बोकारो के वरिष्ठ सक्रिय सदस्य व राजद के पूर्व बोकारो नगर अध्यक्ष सहित कई पदों पर रह चुके थे. उनके निधन पर भोजपुरी परिवार व राजद ने श्रद्धांजलि दी है. उधर, श्री श्री जन्माष्टमी पूजा समिति सेक्टर 12 ने भी शोक प्रकट किया है.
सेक्टर दो लोकनायक जयप्रकाश नारायण सभागार में श्रद्धांजलि सभा
भोजपुरी परिवार बोकारो की ओर से शनिवार को सेक्टर दो स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर व उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर बीएल श्रीवास्तव, रवींद्र सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, रास नारायण सिंह, अवध बिहारी सिंह, संत कुमार सिंह, जय सिंह (पाली), अभिषेक सिंह, राजेश्वर सिंह, दिलीप सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
समाज को अपूरणीय क्षति : बहादुर सिंह यादव
राजद प्रदेश महासचिव बहादुर सिंह यादव के नेतृत्व में शोकसभा हुई. दो मिनट का मौन रख कर आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया. कहा कि उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. मौके पर रामलाल राम, समर बहादुर यादव, विजयसिंह यादव, शिव वचन सिंह, धनजी सिंह यादव, अरशद अली, सकल देव सिंह, हरिशंकर सिंह, वीरेंद्र रजक, सुरेन्द्र चौधरी, चतुरगुण प्रसाद, उमाशंकर राम उपस्थित थे.भाजपा नेता की मां के निधन पर शोकसभा
जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड के भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह धनबाद बोकारो क्षेत्रीय राजपूत समाज के जोन पांच सलाहकार जगतपति सिंह की मां के निधन पर शोक जताया गया. शनिवार को गोपीनाथपुर स्थित उनके आवास में आयोजित शोकसभा में उपस्थित लोगों ने उनकी चित्र पर पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी. मौके पर पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, समाज के केंद्रीय अध्यक्ष जनमेजय सिंह, मनोज सिंह, कोषाध्यक्ष रामचरित सिंह, निपु सिंह, दिनेश महतो, सुनील मंडल, शिव कुमार, लक्ष्मीनारायण सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है