30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : प्रखंड व अंचल में आमजनों की समस्याओं का हो समाधान : डीसी

Bokaro News : उपायुक्त ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में पदाधिकारियों को दिया निर्देश.

बोकारो. जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में ही प्रभावी रूप से आमजनों की समस्याओं का समाधान करें. प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों के मामलों की सुनवाई करें. ये बातें उपायुक्त अजय नाथ झा ने कही. उन्होंने मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में पदाधिकारियों को निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि जिला स्तरीय जनता दरबार में ज्यादातर मामले भूमि एवं राजस्व से संबंधित प्राप्त हुए हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मामलों की सुनवाई बीडीओ-सीओ द्वारा प्रखंड सह अंचल स्तर पर नहीं हो रहा है. यह सही नहीं है, इसमें अविलंब सुधार लाएं. बेवजह आमजनों को परेशान नहीं करें. डीसी ने अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी को इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

42 लोगों की क्रमवार समस्याएं व शिकायत पर सुनवाई

इधर, आयोजित जनता दरबार में आम जनता से जुड़ी समस्याओं पर उपायुक्त ने क्रमवार सुनवाई की. इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे 42 लोगों की क्रमवार समस्या व शिकायत पर सुनवाई की. साथ ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित करते हुए त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. इसके अलावा दर्जनों मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया. जनता दरबार में बीएसएल, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम चास, आपूर्ति विभाग, भूमि पर कब्जा, राजस्व, चास अंचल, कसमार अंचल, पेयजल एवं स्वच्छता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डीपीएलआर, कल्याण, शिक्षा विभाग आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, जिला जन संपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियूष, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने किया मुलाकात

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त से मंगलवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों (गुरुद्वारा कमेटी व पर्यावरण संरक्षण आदि) के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की. समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा.

उपायुक्त ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

उपायुक्त अजय नाथ झा ने मंगलवार की देर शाम सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. आइसीयू में इलाजरत वृद्ध का कुशल-क्षेम जाना. आश्वस्त किया कि जिसका कोई नहीं है, उसके लिए जिला प्रशासन है. आपके उपचार में कहीं किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी, सभी जरूरी कदम प्रशासन उठाएगा. उन्होंने सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार से वृद्ध के स्वास्थ्य में सुधार की जानकारी ली. चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे उपचार पर उन्होंने संतोष जताते हुए बधाई दी. इलाज में किसी भी तरह की कोई कठिनाई होने पर अवगत कराने को कहा. बताते चलें कि सोमवार को जिला प्रशासन ने वृद्ध का रेसक्यू किया था. उधर, उपायुक्त ने अस्पताल में संचालित स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) एवं पेट्रियोटिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकु) का भी जायजा लिया. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को मानव बल प्रतिनियुक्त करते हुए पीकु का संचालन शुरू करने का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel