रंजीत कुमार, बोकारो, उत्पाद विभाग की टीम ने तीन माह (10 अप्रैल से 22 जून तक) के अभियान के दौरान एक करोड़ से अधिक के अवैध विदेशी व देसी शराब, स्प्रिट सहित अन्य शराब बनाने की सामग्री जब्त की. इस दौरान शराब बनाने वाली दो मिनी अवैध फैक्ट्री का उद्भेदन किया. एक दर्जन से अधिक देसी शराब बनानेवाली छोटी भट्ठी को तोड़ा. रविवार को 40 लाख की अवैध विदेशी शराब जब्त चर्चा का विषय बना हुआ है. मामले की जांच उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त उमाशंकर सिंह एंड टीम कर रही है. ताकि बोकारो में बरामद शराब का कनेक्शन अन्य राज्य से पता किया जा सके. टीम में निरीक्षक विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर सह तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो सह चंदपुरा महेश दास शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार ट्रक चालक हरप्रीत सिंह ( पीबी 46एम 8164) हिमाचल से ट्रक में सब्जी व फल लेकर झारखंड आया था. रांची के मंडी में सब्जी व फल उतारकर निकला. इसी बीच किसी सज्जन ने उसके संपर्क साधा. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में ट्रक भाड़े पर लिया. पांच दिनों तक हरप्रीत को पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में एक आवास में ठहराया. उसके ट्रक को लेकर चला गया. पांच दिन बाद लौटा. इस एवज में पांच दिनों का भाडा दिया. साथ ही ट्रक में लोड शराब के बारे में बताया कि ऑनलाइन बुक किया गया है. मोबाइल पर लोकेशन आयेगा. इसके आधार पर शराब की डिलीवरी करनी है. हरप्रीत के मोबाइल पर लोकेशन आने से पहले ही उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली. एनएच के किनारे ट्रक को जब्त कर लिया गया. अवैध विदेशी शराब का भंडाफोड़ हो गया. सूत्रों का कहना है कि शराब की खेप बिहार ले जाना था. उत्पाद विभाग जांच कर रही है.पांच बड़े अभियान के दौरान दो मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन
10 अप्रैल को बेरमो अनुमंडल गांधीनगर थाना के सरैयाटांड़ में छापेमारी कर विदेशी शराब की अवैध फैक्ट्री का उद्भेदन किया. इस दौरान टीम ने विभिन्न ब्रांड के छह लाख के 346.48 लीटर अवैध विदेशी शराब व 350 लीटर स्प्रिट के अलावे विभिन्न ब्रांड का लेबर, ढक्कन व स्टीकर बरामद किया था. तीन मई को पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के चास जेल गेट के निकट होटल के समीप मैदान में एलपीटी में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान 10 लाख रुपये की 1350 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ एक सफेद व नारंगी रंग का ट्रक (यूपी32सीजेड-9414) को जब्त किया. 13 मई को भी पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ओलगड़ा गांव में विदेशी शराब की अवैध मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया. इस दौरान सात लाख रुपये की 556 लीटर अवैध विदेशी शराब के अलावे खाली बोतल, कारमेल, स्टीकर, कोर्क, लेबल आदि जब्त किया था. 21 जून को पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कांड्रा एनएच में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पांच लाख रुपये के 556 लीटर अवैध विदेशी शराब सहित कई खाली बोतल आदि जब्त किया गया. 22 जून को एनएच किनारे एक संदिग्ध ट्रक को पकड़ा गया. जांच के बाद ट्रक से 40 लाख रुपये मूल्य के 900 पेटी 8100 लीटर अवैध विदेशी शराब (10 हजार 800 पीस बोतल) बरामद की गयी. साथ ही ट्रक को जब्त किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है